List of Indian Vice Prime Minister : भारत के उप-प्रधानमंत्रियों की सूची और उनका कार्यकाल

भारतीय संविधान में उप-प्रधानमंत्री पद के लिए कोई भी उल्लेख नहीं किया गया है। इसलिए इसे गैर-संवैधानिक पद भी कहा जाता है इसलिए यह पद ज्यादातर मौकों पर खाली ही रहता है। संवैधानिक पद न होने के बावजूद भी आजादी से लेकर अब तक आठ लोग इस पद पर नियुक्त किए जा चुके हैं। पहले उप-प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के प्रधानमंत्री रहते सरदार वल्लभ भाई पटेल को बनाया गया था।

List of Indian Vice Prime Minister
आजादी के बाद से अब तक आठ उप-प्रधानमंत्री नियुक्त किए जा चुके हैं। सभी उप-प्रधानमंत्रियों के नाम और उनका कार्यकाल निम्नवत है-

  1. सरदार वल्लभ भाई पटेल : 15 अगस्त, 1947 से 15 दिसंबर, 1950
  2. मोरारजी देसाई : 13 मार्च, 1967 से 19 जुलाई, 1969
  3. जगजीवन राम : 24 जनवरी, 1979 से 28 जुलाई, 1979
  4. चौधरी चरण सिंह : 24 जनवरी, 1979 से 28 जुलाई, 1979
  5. वाई. वी. चव्हाण : 28 जुलाई, 1979 से 14 जनवरी, 1980
  6. चौधरी देवी लाल : 2 दिसंबर, 1989 से 1 अगस्त, 1990
  7. चौधरी देवी लाल : 10 नवंबर, 1990 से 21 जून, 1991
  8. लालकृष्ण आडवाणी : 29 जून, 2002 से 22 मई, 2004

आपको बता दें कि सरदार वल्लभ भाई पटेल देश के उप-प्रधानमंत्री बनने वाले पहले व्यक्ति थे। उप-प्रधानमंत्री बनने वाले अंतिम व्यक्ति लालकृष्ण आडवाणी थे जिनको तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के कार्यकाल में इस पद पर नियुक्त किया गया था। वर्ष 2004 से अभी तक किसी भी पार्टी की सरकार में इस पद के लिए किसी को भी नियुक्त नहीं किया गया है।