
सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया (एससीआई) ने जूनियर कोर्ट असिस्टेंट की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के जरिये कुल 241 पद भरे जाएंगे। वहीं इस भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.sci.gov.in पर आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 08 मार्च, 2025 निर्धारित की गई है।
पात्रताएं
सुप्रीम कोर्ट में जूनियर कोर्ट असिस्टेंट बनने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही, कंप्यूटर पर इंग्लिश टाइपिंग की स्पीड 35 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए। अभ्यर्थियों को कंप्यूटर ऑपरेशन का ज्ञान होना भी जरूरी है।
आयु-सीमा
सुप्रीम कोर्ट की इस भर्ती में फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 30 वर्ष तय की गई है। आयु-सीमा की गणना 08 मार्च, 2025 के अनुसार की जाएगी। वहीं ऊपरी उम्र में आरक्षित वर्गों को छूट मिलेगी।
चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन आदि चरणों के जरिये उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। लिखित परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के सौ प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें जनरल इंग्लिश, जनरल एप्टीट्यूड, और जनरल नॉलेज विषय से संबंधित प्रश्न होंगे। परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी। ऑब्जेक्टिव टाइप कंप्यूटर नॉलेज टेस्ट के भी 25 सवाल आएंगे। अलग से 10 मिनट का इग्लिश टाइपिंग टेस्ट भी लिया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट की इस भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।
वेतनमान
जूनियर कोर्ट असिस्टेंट के पद पर चयनित उम्मीदवारों को बेसिक पे- 35,400 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा। वहीं वेतन भत्ते और अलाउंस को मिलाकर यह वेतन 72,040 रुपये तक हो सकता है।
आवेदन शुल्क
सुप्रीम कोर्ट भर्ती में आवेदन के लिए सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 1,000 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एससी/एसटी/पीएच अभ्यर्थियों को 250 रुपये एप्लिकेशन फीस देनी होगी।