Skip to content

सीआईएसएफ ने 1,000 से अधिक पदों पर निकाली भर्ती

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने कांस्टेबल/ट्रेड्समैन के 1,161 रिक्त पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। ऐसे में इस भर्ती को लेकर सभी उम्मीदवारों के पास आवेदन करने का एक अच्छा मौका है। सीआईएसएफ कांस्टेबल/ट्रेड्समैन भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पांच मार्च, 2025 से शुरू होगी।आयु-सीमाआवेदकों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष व...
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने कांस्टेबल/ट्रेड्समैन के 1,161 रिक्त पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। ऐसे में इस भर्ती को लेकर सभी उम्मीदवारों के पास आवेदन करने का एक अच्छा मौका है। सीआईएसएफ कांस्टेबल/ट्रेड्समैन भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पांच मार्च, 2025 से शुरू होगी।

आयु-सीमा
आवेदकों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 23 वर्ष निर्धारित की गई है। 10वीं पास उम्मीदवारों के पास कांस्टेबल पदों के रूप में सीआईएसएफ का हिस्सा बनने का अच्छा अवसर है।

चयन व वेतनमान
चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी)/शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी)/दस्तावेजीकरण/ट्रेड टेस्ट/लिखित परीक्षा/मेडिकल परीक्षा में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को ग्रेड पे लेवल 3 के तहत रुपये 21,700 से लेकर रुपये 69,100 प्रतिमाह प्राप्त होंगे।

आवेदन शुल्क
सीआईएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन आवेदन पत्र को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को एक आवश्यक आवेदन शुल्क जमा करना होगा। सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 100/- रुपये का भुगतान करना होगा और एससी/एसटी/ईएसएम श्रेणी के उम्मीदवारों को किसी भी आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।

ऑनलाइन माध्यम से आवेदन
आवश्यक पात्रता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 3 अप्रैल, 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार आधिकारिक लिंक cisfrectt.cisf.gov.in/ पर जाकर आवेदन से संबंधित जानकारी देख सकते हैं।