Skip to content

एसएससी सीजीएल में निकली 17727 पदों पर भर्ती , तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरामौका, अभी करें अप्लाई…

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। एसएससी की संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (एसएससी-सीजीएल) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। एसएससी-सीजीएल भर्ती 2024 के जरिये विभिन्न विभागों में 17727 रिक्तियों को भरा जाएगा। जिसमें असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, एग्जिक्यूटिव असिस्टेंट, इनकम टैक्स, नारकोटिक्स में...

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। एसएससी की संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (एसएससी-सीजीएल) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। एसएससी-सीजीएल भर्ती 2024 के जरिये विभिन्न विभागों में 17727 रिक्तियों को भरा जाएगा। जिसमें असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, एग्जिक्यूटिव असिस्टेंट, इनकम टैक्स, नारकोटिक्स में इंस्पेक्टर, ऑडिटर, टैक्स असिस्टेंट जैसे कई पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां
एसएससी-सीजीएल के ऑनलाइन आवेदन 24 जून 2024 से शुरु हो चुके हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.gov.in पर जाकर 24 जुलाई तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। टियर-I की की परीक्षा सितंबर-अक्तूबर, 2024 में और टियर-II परीक्षा दिसम्बर, 2024 में प्रस्तावित है।
उम्मीदवार  एसएससी-सीजीएल के विभिन्न पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें फार्म भरने से पहले पात्रता मानदंड की जांच कर लेनी चाहिए। अभ्यर्थियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे संबंधित पदों के लिए निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा करते हों।

आवेदन शुल्क
एसएससी-सीजीएल में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित है, जबकि महिलाओं, अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), दिव्यांगजन (पीडब्ल्यूडी) और भूतपूर्व सैनिक (ईएसएम) यानी आरक्षण के लिए पात्र उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट प्रदान की गई है। आवेदक अपनी सुविधा अनुसार भीम यूपीआई, नेट बैंकिंग या वीजा, मास्टरकार्ड, मेस्ट्रो या रुपे डेबिट कार्ड का उपयोग कर के ऑनलाइन माध्यम से शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।

ऐसा होगा परीक्षा पैटर्न
यह कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) है। इसे दो स्तर पर आयोजित किया जाता है। पहला टियर-I व दूसरा टियर-II। टियर-I में सामान्य बुद्धिमता और तर्क, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन के 25-25 प्रश्न (कुल 100) पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए दंड स्वरुप 0.50 अंको का नकारात्मक अंकन किया जाएगा। टियर-I परीक्षा में बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे। पेपर हल करने के लिए 1 घंटे का समय दिया जाएगा। अंग्रेजी को छोड़कर सभी प्रश्न अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषा में होंगे। गौरतलब है कि  बात करें एसएससी-सीजीएल, टियर-II परीक्षा की तो इसमें दो पेपर होते हैं। पेपर-I और पेपर -II।