Skip to content

एसबीआई ने 1,3000 से अधिक पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन!

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने जूनियर एसोसिएट्स (ग्राहक सहायता और बिक्री) के पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 17 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। अभ्यर्थी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर 7 जनवरी, 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।पदों की संख्याबैंक ने...

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने जूनियर एसोसिएट्स (ग्राहक सहायता और बिक्री) के पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 17 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। अभ्यर्थी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर 7 जनवरी, 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

पदों की संख्या
बैंक ने जूनियर ‘ए’ एसोसिएट्स कम क्लर्क के कुल 13,735 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं। ये पद बिहार, यूपी, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में भरे जाएंगे। यूपी के लिए 1,894, बिहार के लिए 1,111, एमपी के लिए 1,317, छत्तीसगढ़ के लिए 483, चंडीगढ़ के लिए 32, राजस्थान के लिए 445, दिल्ली के लिए 343, जम्मू कश्मीर के लिए 141, हिमाचल प्रदेश के लिए 170, पंजाब के लिए 569, गुजरात के लिए 1073, उत्तराखंड के लिए 316 और झारखंड के लिए 676 पद हैं।

आवेदन के लिए योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। वहीं आवेदक की आयु 20 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिकतम उम्र की सीमा में ओबीसी वर्ग को तीन साल, एससी व एसटी को पांच साल और दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थियों को दस वर्ष की छूट दी गई है।

आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के आवेदकों को 750 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क जमा करने से छूट दी गई है।

चयन का तरीका
इस भर्ती के लिए सभी उम्मीदवारों को दो स्तरीय परीक्षा से गुजरना होगा, प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा। प्रारंभिक परीक्षा में सौ अंकों के लिए 100 प्रश्न पूछे जाएंगे और इसकी समय अवधि एक घंटे की होगी। मुख्य परीक्षा में 190 सवाल होंगे और इसकी समय अवधि 2 घंटे 40 मिनट की होगी। मुख्य परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी। प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन फरवरी 2025 में संभावित है। इसमें सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा, जिसका आयोजन मार्च/अप्रैल 2025 में किया जा सकता है। 

ऐसे करें अप्लाई
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://www.sbi.co.in/web/careers/current-openings पर जाएं।
होम पेज पर भर्ती संबंधित लिंक खोजें और इस पर क्लिक करें।
‘ऑनलाइन अप्लाई’ का ऑप्शन चुनें और इस रजिस्ट्रेशन करें।
मांगी गई डिटेल्स के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
अंत में सबमिट करें और इसका एक कॉपी डाउनलोड कर लें।