Skip to content

झारखंड सिविल जज के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

झारखंड लोक सेवा आयोग ( JPSC) ने सिविल जज ( जूनियर डिवीजन) के पदों पर भर्ती अभियान प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। इस भर्ती अभियान प्रक्रिया के अंतगर्त इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी सिविल जज के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा कुल 138 पदों पर अधिसूचना जारी की गई है,...

झारखंड लोक सेवा आयोग ( JPSC) ने सिविल जज ( जूनियर डिवीजन) के पदों पर भर्ती अभियान प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। इस भर्ती अभियान प्रक्रिया के अंतगर्त इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी सिविल जज के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा कुल 138 पदों पर अधिसूचना जारी की गई है, जिनमें सामान्य वर्ग के लिए 60 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 13 पद, ओबीसी के लिए 25 पद, एससी के लिए 12 और एसटी के लिए 28 पद शामिल है। अभ्यर्थी झारखंड लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर जाकर 21 अगस्त से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 21 सितंबर, 2023 निर्धारित की गई है।

जाने कौन कर सकता हैं आवेदन
झारखंड लोक सेवा आयोग ( JPSC) में सिविल जज के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय व संस्थान से संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 22 वर्ष व अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवारों की आयु की गणना 31 जनवरी, 2023 के अनुसार की जाएगी। इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 600 रुपये निर्धारित और झारखंड राज्यों के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए परीक्षा शुल्क 150 रुपये निर्धारित किया गया है। बता दिया जाए इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन
चरण-1. झारखंड लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर जाएं।
चरण-2. रिक्रूटमेंट बटन पर क्लिक करें।
चरण-3. आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी डिटेल्स को भरें।
चरण-4. आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म सबमिट करें।
नोट: भविष्य के लिए एक प्रिंट आउट अवश्य लें।