कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) में सुपर स्पेशलिस्ट व अन्य 28 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 25 मई, 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट www.esic.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आयु-सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु पदानुसार 66/69 वर्ष निर्धारित की गई है। अभ्यर्थियों के आयु की गणना 31 जुलाई, 2023 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु-सीमा में छूट नियमानुसार दी जाएगी।
पात्रताएं
कर्मचारी राज्य बीमा निगम में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पदानुसार एमडी/एमएस/डीएनबी/एमबीबीएस डिग्री एवं अन्य निर्धारित पात्रताएं व संबंधित क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव होना चाहिए। पात्रताओं से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए कृपया ऑफिशियल नोटिफिकेशन अवश्य देखें।
चयन-प्रक्रिया
इन पदों पर चयन के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। साक्षात्कार के दौरान अभ्यर्थियों को अपने सभी मूल दस्तावेजों का सत्यापन कराना होगा। कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर उम्मीदवारों की नियुक्ति एक वर्ष की अवधि के लिए की जाएगी। चयन से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए कृपया ऑफिशियल नोटिफिकेशन अवश्य देखें।
आवेदन शुल्क
इन पदों पर भर्ती आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को रुपये 500 का आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/महिला अभ्यर्थियों को भुगतान से आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।