Skip to content

दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ के लिए 1800 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस भर्ती अभियान प्रक्रिया के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। एसएससी दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी कॉन्स्टेबल, हेड कॉन्स्टेबल और असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने वाले इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट sss.nic.in पर जाकर...

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस भर्ती अभियान प्रक्रिया के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। एसएससी दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी कॉन्स्टेबल, हेड कॉन्स्टेबल और असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने वाले इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट sss.nic.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। बता दिया जाए एसएससी दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस में कुल 1876 पदों पर भर्ती अभियान प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार 15 अगस्त, 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए कंप्यूटर आधारित (सीबीटी) परीक्षा अक्टूबर माह में आयोजित की जाएगी।

उम्मीदवारों की पात्रताएं संबंधी जानकारी
दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस भर्ती अभियान प्रक्रिया के लिए उम्मीदवारों की आयु की गणना 01 अगस्त, 2023 के अनुसार की जाएगी। गणना के आधार पर अभ्यर्थियों की आयु 20 से 25 वर्ष होनी चाहिए। इसके साथ ही आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को आयु-सीमा में छूट नियमानुसार दी जाएगी। अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त विश्विविद्यालय से स्नातक में डिग्री व इसके समकक्ष पात्रता होना चाहिए। कंप्यूटर आधारित परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस और रिजनिंग, जनरल नॉलेज और जनरल अवेयरनेस, क्वांटेटिव एप्टीट्यूड और इंग्लिस कॉम्प्रिहेंसिव आदि विषय परीक्षा में पूछे जाएंगे। इसके अलावा अभ्यर्थियों के लिए पीएसटी और पीईटी टेस्ट का भी आयोजन किया जाएगा।

आवेदन शुल्क संबंधी विवरण
दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस में आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है। वहीं महिला उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाती और पूर्व सैनिक वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क निशुल्क है।