Skip to content

रेलवे में अप्रेंटिसशिप का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन

रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने पूर्व-मध्य रेलवे के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। जो अभ्यर्थी पूर्व-मध्य रेलवे में अप्रेंटिसशिप करना चाहते है, उन अभ्यर्थियों के लिए यह एक सुनहरा मौका है। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने कुल 1,154 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यदि आप अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आधिकारिक...

रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने पूर्व-मध्य रेलवे के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। जो अभ्यर्थी पूर्व-मध्य रेलवे में अप्रेंटिसशिप करना चाहते है, उन अभ्यर्थियों के लिए यह एक सुनहरा मौका है। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने कुल 1,154 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यदि आप अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आधिकारिक लिंक www.rrcecr.gov.in पर जाकर 14 फरवरी, 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

पात्रता मानदंड
अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा दसवीं व बारहवीं उत्तीर्ण हों। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों के पास आईटीआई प्रमाण-पत्र भी होना चाहिए।

आयु-सीमा
विभिन्न ट्रेड में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष व अधिकतम आयु 24 वर्ष निर्धारित की गई है। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति को आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट, ओबीसी के उम्मीदवारों को तीन वर्ष की छूट और दिव्यांग उम्मीदवारों को अधिकतम दस वर्ष की आयु में छूट दी जाएगी। आयु की गणना एक जनवरी, 2025 के आधार पर की जाएगी।

आवेदन-शुल्क
आवेदन-पत्र भरने के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है।

चयन-प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। मेरिट सूची दसवीं में पचास प्रतिशत अंक और आईटीआई में प्राप्त अंकों के प्रतिशत के औसत के आधार पर की जाएगी।

कैसे करें आवेदन
– इस भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
– आधिकारिक वेबसाइट www.rrcecr.gov.in पर लॉग ऑन करें।
– व्यक्तिगत विवरण/बायोडाटा आदि सावधानीपूर्वक भरें।