अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) बंठिडा ने ग्रुप-ए, ग्रुप-बी और ग्रुप-सी के लिए भर्ती अभियान प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। नर्सिंग ट्यूटर, लाइब्रेरियन ग्रेड III,लैबोरेट्री टेक्निशियन आदि पदों पर आवेदन के लिए इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। एम्स की ओर से कुल 35 पदों पर अधिसूचना जारी की गई है, जिसमें सामान्य वर्ग के लिए 19 पद, ओबीसी के लिए 09 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 04 पद, एससी के लिए 02 पद और एसटी के लिए 01 पद पर रिक्तियां की जानी है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.pgimer.edu.in पर जाकर 11 सितंबर, 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
जाने कौन हैं आवेदन के पात्र
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), बंठिडा में आवेदन के लिए अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय व संस्थान से संबंधित क्षेत्र में पदानुसार 12वीं, ग्रेजुएशन, पोस्ट-ग्रेजुएशन, डिप्लोमा एवं अन्य निर्धारित पात्रताएं व कार्य करने का अनुभव होना चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थियों की पदानुसार आयु 18/21/27/30/45/50 वर्ष होनी चाहिए। इन पदों पर आवेदन करने वाले आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु-सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी। बता दें सामान्य वर्ग, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 1,500 रुपये और एससी, एसटी के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपये निर्धारित है।
चयन-प्रक्रिया व परीक्षा पैटर्न
एम्स बंठिडा में ग्रुप-ए, ग्रुप-बी और ग्रुप-सी पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी), साक्षात्कार और कौशल परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।
कंप्यूटर आधारित परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय व अंग्रेजी भाषा में होंगे। परीक्षा में प्रत्येक सही आंसर के लिए एक अंक निर्धारित किया गया है और प्रत्येक गलत आंसर के लिए 0.25 अंकों की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।