Skip to content

RPCS RAS में आवेदन के लिए 905 पदों पर नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करें आवेदन

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने RAS के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन में उम्मीदवारों के लिए कुल 905 पदों पर अधिसूचना जारी की गई है, जिसमें राज्य सेवा के लिए 424 पद और अन्य शेष अधिनस्थ सेवा के लिए कुल 481 पदों पर रिक्तियां की जानी...

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने RAS के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन में उम्मीदवारों के लिए कुल 905 पदों पर अधिसूचना जारी की गई है, जिसमें राज्य सेवा के लिए 424 पद और अन्य शेष अधिनस्थ सेवा के लिए कुल 481 पदों पर रिक्तियां की जानी है। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी जल्द ही राजस्थान लोक सेवा आयोग की अधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2023 निर्धारित की गई है।

राजस्थान प्रशासनिक सेवा में आवेदन के लिए ये हैं जरूरी पात्रताएं

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPCS) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए (RAS) में आवेदन करने का यह अच्छा मौका है। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन में अभ्यर्थी निर्धारित समय-सीमा तक इन विभिन्न पदों पर आवेदन कर सकते हैं, जिसके लिए अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय एवं संस्थान से ग्रैजुएशन उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके साथ ही इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है।  RAS में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आयोग की ओर से नियमानुसार आयु-सीमा में छूट प्रदान की जाएगी और आयु की गणना 01 जनवरी, 2024 के आधार पर की जाएगी। इसके अलावा आयोग की ओर से सामान्य एवं अन्य राज्यों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये निर्धारित और ओबीसी, एससी, एसटी के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये निर्धारित किया गया है।

RPCS RAS 2023 के लिए ऐसे करें आवेदन-
1. स्टेप- अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
2. स्टेप- रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
3. स्टेप- अपने क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉगिन करें।
4. स्टेप- सभी जरूरी डिटेल्स सावधानीपूर्व भरें।
5. स्टेप- दस्तावेज अपलोड करें और फिस सबमिट करें।
6.स्टेप- फॉर्म का एक प्रिंट आउट अवश्य लें।

RPCS 2023 परीक्षा पैटर्न
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से हर वर्ष इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है, जिसमें परीक्षा दो चरणों प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा में विभाजित होती है। प्रारंभिक परीक्षा कुल 200 अंकों की निर्धारित की गई है, जिसमें सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे और परीक्षा में प्रत्येक गलत आंसर के लिए नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। जिसके बाद प्रारंभिक परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।