कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने जूनियर इंजीनियर (जेई) पदों के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह भर्ती अभियान प्रक्रिया जूनियर इंजीनियर के सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल पदों के लिए जारी की गई हैं। सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल पदों की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर जारी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती प्रक्रिया आयोग द्वारा कुल 1324 पदों के लिए की जा रही है, जिसके लिए उम्मीदवार 16 अगस्त, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। बता दें, अभ्यर्थियों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) अक्टूबर माह में संभावित हैं।
कैटेगरी पद
जनरल 613
ईडब्ल्यूएस 121
एससी 206
एसटी 96
ओबीसी 288
जूनियर इंजीनियर पदों पर कौन कर सकते हैं आवेदन
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) में जूनियर इंजीनियर (जेई) में सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियर पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल में स्नातक डिग्री, डिप्लोमा व कार्य करने का अनुभव होना चाहिए। इसके साथ ही जूनियर इंजीनियर पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थियों की आयु की गणना 01 अगस्त, 2023 के आधार पर की जाएगी, जिसमें अभ्यर्थियों की आयु 30 व 32 वर्ष होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क व परीक्षा पैटर्न
कर्मचारी चयन आयोग में विभिन्न पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य व ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित है। वहीं एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है। परीक्षा पैटर्न की बात कि जाए तो आयोग की ओर से अभ्यर्थियों का चयन पेपर-1 और पेपर-2 के आधार पर किया जाएगा।
उम्मीदवार ऐसे करें आवेदन
चरण-1. एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
चरण-2. रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें।
चरण-3. पर्सनल डिटेल्स दर्ज कर यूजर आईडी व पासवर्ड क्रिएट करें।
चरण-4. इसके बाद फोर्म भरें।
अंतत: भविष्य के लिए एक प्रति अवश्य लें।