![COVER PAGE-min COVER PAGE-min](https://udaan.amarujala.com/wp-content/uploads/2025/01/COVER-PAGE-min.jpg)
परिचय
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से अभ्यर्थियों के लिए मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) में कई पदों पर अधिसूचना जारी की गई है। इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी SSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सार
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 10वीं पास अभ्यर्थियों के लिए मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) में भर्ती अभियान के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ कर दिए है। SSC ने केंद्रीय सेवा समूह ग्रुप-सी, गैर मंत्रालय और हवलदार के कुल 1,558 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए कुल 1198 पद और हवलदार के लिए कुल 360 पदों पर रिक्तियां की जाएगी। इन पदों पर आवेदन करने वाले इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी SSC की आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती परीक्षा में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 21 जुलाई, 2023 निर्धारित की गई है।
मल्टी टास्किंग स्टाफ में आवेदन के लिए जानें जरूरी पात्रताएं
कर्मचारी चयन आयोग के ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड व संस्थान से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण एवं इसके समकक्ष अन्य निर्धारित पात्रताएं होनी चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थियों की इन पदों पर आवेदन करने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25, 27 वर्ष होनी चाहिए। बता दें, सामान्य वर्ग, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये और एससी, एसटी के लिए आवेदन शुल्क निशुल्क है।
मल्टी टास्किंग के लिए ऐसे करें आवेदन
1. चरण- एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाएं।
2. चरण- ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें और अपनी डिटेल्स भरें।
3. चरण- पंजीकरण संख्या और पासवर्ड प्राप्त होगा।
4.चरण- शैक्षणिक योग्यता को दर्ज करें।
5. चरण-अपनी फोटो एवं हस्ताक्षर दर्ज करें।
6.चरण-आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
एसएससी एमटीएस 2023 परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी। परीक्षा दो पाली में आयोजित की जाएगी, जिसमें अभ्यर्थियों को दोनों पाली में उपस्थित होना अनिवार्य होगा।