Skip to content

आईबीपीएस ने क्लर्क के पदों पर निकाली बंपर भर्ती, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक भर्ती, आवेदन प्रक्रिया शुरु…

बैंक में नौकरी पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) की ओर से राष्ट्रीय बैंकों में क्लर्क के 6,128 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है। 01 जुलाई, 2024 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक एवं...

बैंक में नौकरी पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) की ओर से राष्ट्रीय बैंकों में क्लर्क के 6,128 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है। 01 जुलाई, 2024 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार अपनी अर्हता की जांच करते हुए आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जुलाई, 2024 निर्धारित की गई है।

उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक पद रिक्त

आईबीपीएस की ओर से क्लर्क के पदों पर निकाली गई भर्ती में सबसे ज्यादा युवाओं की नियुक्ति उत्तर प्रदेश राज्य में की जाएगी, हालांकि वहां की आबादी भी भारत के सभी राज्यों की अपेक्षा सबसे अधिक है। यूपी में क्लर्क के 1,246 रिक्त पदों पर युवाओं की नियुक्तियां की जाएंगी। उत्तर प्रदेश में वर्ग के अनुसार एससी के लिए  267 पद, एसटी के लिए 11 पद, ओबीसी के लिए 328 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 122 एवं जनरल श्रेणी के लिए 528 पद आरक्षित हैं। इसके अलावा तमिलनाडु में 665, पंजाब में 404 और महाराष्ट्र में 590 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

पिछले वर्षों के आंकड़े

आईबीपीएस की ओर से प्रत्येक वर्ष खाली पदों पर भर्ती निकाली जाती है। इस वर्ष यह भर्ती 6 हजार से ज्यादा पदों को भरने के लिए निकाली गई है। वर्ष 2019 से 2024 तक भर्ती विवरण निम्नलिखित है-

वर्ष 2024: 6128 पोस्ट

वर्ष 2023: 4545 पोस्ट

वर्ष 2022: 6035 पोस्ट

वर्ष 2021: 7855 पोस्ट

वर्ष 2020: 2557 पोस्ट

वर्ष 2019: 12075 पोस्ट

आवश्यक योग्यता

आईबीपीएस क्लर्क 2024 में अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थियों को कंप्यूटर का ज्ञान भी होना चाहिए। आवेदकों की न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष निर्धारित की गई है। यानि उम्मीदवारों का जन्म 02 जुलाई, 1996 से पहले और 01 जुलाई, 2004 के बाद का नहीं होना चाहिए। ऊपरी आयु सीमा में आरक्षण  के प्रावधानों के अनुसार छूट दी गई है। एग्जाम पैटर्न आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा का आयोजन दो स्तरों पर किया जाता है। प्रथम चरण में प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जाता है। प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी को मुख्य परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाता है।