Skip to content

आईबीपीएस में नौकरी का सुनहरा मौका, 4000 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती

परिचय बैंक जॉब की तैयारी कर रहें युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। आईबीपीएस ने 01 जुलाई, 2023 को आधिकारिक वेबसाइट पर अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया प्रांरभ कर दी है। आवेदक आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सार इंस्टीट्यूड ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (IBPS) ने क्लर्क 2023 में...

परिचय
बैंक जॉब की तैयारी कर रहें युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। आईबीपीएस ने 01 जुलाई, 2023 को आधिकारिक वेबसाइट पर अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया प्रांरभ कर दी है। आवेदक आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

सार
इंस्टीट्यूड ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (IBPS) ने क्लर्क 2023 में भर्ती अभियान से संबंधित ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आईबीपीएस की ओर से क्लर्क के कुल 4045 पदों पर अधिसूचना जारी की गई है। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट www.ibps.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आयोग की ओर से आवेदन प्रक्रिया 21 जुलाई, 2023 तक निर्धारित की गई है।

IBPS 2023 के लिए जरूरी पात्रताएं
आईबीपीएस 2023 में क्लर्क के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त हो। इसके साथ ही अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष एवं अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गई है। अभ्यर्थियों की आयु की गणना 01 जुलाई, 2023 के आधार पर की जाएगी। आईबीपीएस  के द्वारा अभ्यर्थियों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। आईबीपीएस नोटिफिकेशन के अनुसार सामान्य, ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपये निर्धारित है और एससी, एसटी के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये निर्धारित किए गए है।

IBPS 2023 के लिए ऐसे करें आवेदन
1. चरण- उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाएं।
2. चरण- होमपेज पर आईबीपीएस क्लर्क पोस्ट 2023 पर क्लिक करें।
3. चरण- रजिस्टर कर फॉर्म एवं आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
4. चरण- सबमिट पर क्लिक करें।
5.चरण- भविष्य के लिए फॉर्म का प्रिंटआउट अवश्य लें।

IBPS 2023 एग्जाम पैटर्न
नोटिफिकेशन के अनुसार आईबीपीएस 2023 परीक्षा दो चरण प्रारंभिक व मुख्य परीक्षा में विभाजित है। प्रारंभिक परीक्षा कुल 100 अंकों होगी, जिसमें प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित है। परीक्षा की अवधि 60 मिनट निर्धारित है। प्रारंभिक परीक्षा क्वालिफाइंग के बाद अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। मुख्य परीक्षा कुल 200 अंकों की निर्धारित की गई है और इसकी समयावधि 160 मिनट है।