Skip to content

यूपी पीईटी के जरिए नेत्र परीक्षण अधिकारी के लिए आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई

उत्तर-प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने नेत्र परीक्षण अधिकारी के अंतर्गत महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थय सेवाएं आदि पदों पर भर्ती अभियान प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। इस भर्ती अभियान प्रक्रिया में अभ्यर्थी नेत्र परीक्षण अधिकारी पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं। उत्तर-प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में भर्ती के लिए आयोग द्वारा कुल 157...
उत्तर-प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने नेत्र परीक्षण अधिकारी के अंतर्गत महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थय सेवाएं आदि पदों पर भर्ती अभियान प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। इस भर्ती अभियान प्रक्रिया में अभ्यर्थी नेत्र परीक्षण अधिकारी पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं। उत्तर-प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में भर्ती के लिए आयोग द्वारा कुल 157 पदों पर अधिसूचना जारी की गई है, जिसमें सामान्य वर्ग के लिए 110 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 2 पद, ओबीसी के लिए 30 पद और ईडब्ल्यूएस के लिए 15 पद शामिल है। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी उत्तर-प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर 07 अगस्त, 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

अभ्यर्थियों की पात्रताएं संबंधी जानकारी
उत्तर-प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में नेत्र परीक्षण अधिकारी के लिए अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से माध्यमिक व इंटरमीडिएट हो। इसके साथ ही डिप्लोमा, प्रमाण-पत्र या इसके समकक्ष अन्य निर्धारित पात्रताएं अनिवार्य है। इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष व अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। नेत्र परीक्षण अधिकारी पदों पर आवेदन के लिए आयोग की ओर से आवेदन शुल्क 25 रुपये निर्धारित किए गए है। इसके अलावा उत्तर-प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में चयन के लिए अभ्यर्थियों को प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2022 में शॉर्टलिस्टिंग प्रक्रिया के माध्यम से ही मुख्य परीक्षा व डॉक्यूमेंट सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।

नेत्र परीक्षण अधिकारी के लिए ऐसे करें आवेदन
चरण-1. उत्तर-प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
चरण-2. अप्लाई पर क्लिक करें व पंजीकरण करें।
चरण-3. फॉर्म भरें, फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करें।
चरण-4. आवेदन फॉर्म सबमिट करें।
अंतत: भविष्य के लिए प्रिंट आउट अवश्य लें।