यूपीपीसीएस परीक्षा की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण पुस्तकों का संकलन
यूपीपीसीएस की परीक्षा देश की प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक मानी जाती है, जिसका आयोजन प्रतिवर्ष उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा किया जाता है। किसी भी परीक्षा की तैयारी में उससे संबंधित किताबें महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए यूपीपीसीएस परीक्षा के लिए अमर उजाला की ओर से विभिन्न पुस्तकें तैयार की गई हैं, जिसमें सफलता यूपी जनरल नॉलेज, इयर बुक सहित विभिन्न एनसीईआरटी पुस्तकें भी शामिल हैं।
सफलता यूपी जनरल नॉलेज
यूपीपीसीएस की परीक्षा में राज्य से जुड़े तथ्यों, करंट अफेयर्स, इतिहास, भूगोल, जिला परिचय, संस्कृति सहित अन्य विषयों से बहुत से प्रश्न पूछे जाते हैं। इसी को ध्यान में रखकर अमर उजाला ने Safalta UP General Knowledge की पुस्तक तैयार की है जो इस परीक्षा के लिए अति उपयोगी साबित होगी। इस पुस्तक में राज्य से जुड़े सामान्य ज्ञान को विस्तारपूर्वक कवर किया गया है, जिससे आपको राज्य से जुड़े छोटे-बड़े तथ्यों की जानकारी एक ही जगह प्राप्त हो सकती है।
इयर बुक 2023
अमर उजाला की ओर से तैयार की गई इयर बुक 2023 पुस्तक में पूरे वर्ष के सामान्य ज्ञान-विज्ञान का बेजोड़ संग्रह के साथ ही वर्षभर में हुए चर्चित मसले, समसामयिक घटनाक्रम, नॉलेज बैंक को शामिल किया गया है। इसके अलावा इस पुस्तक में देश के सभी राज्यों सहित एशियाई देश, यूरोपीय देश, उत्तर और दक्षिण अमेरिकी देश, अफ्रीकी देश और ऑस्ट्रेलियाई देशों की जानकारी को भी कवर किया गया है। जो अभ्यर्थी यूपीपीसीएस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए Safalta UP General Knowledge के साथ ही इयर बुक आपको सफलता की ओर दृणता से आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करेगी।
एनसीईआरटी के साथ साथ इन पुस्तकों को करें शामिल
पीसीएस की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एनसीईआरटी पुस्तकों को अध्ययन सामग्री में अवश्य शामिल किया जाना चाहिए। इसी को ध्यान में रखते हुए अमर उजाला की ओर से एनसीईआरटी ऑब्जेक्टिव साइंस, इंडियन पॉलिटी, इतिहास, भूगोल, पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी, सामान्य अध्ययन, भारतीय अर्थव्यवस्था सहित विभिन्न पुस्तकें उपलब्ध करवाई गई हैं। एनसीईआरटी पुस्तकों के साथ ही आप ‘General Hindi Guide for all competitive exams‘, ‘General English grammar competitive guide‘, और ‘General English Question Bank for all competitive exams‘ जैसी बुक्स का अध्ययन भी अवश्य करें। इन सभी पुस्तकों के अध्ययन से अवश्य ही आप सफलता की ओर कदम बढ़ा सकते हैं।
sanju
May 5, 2023 9: 49 pm @ 9:49 pm
धन्यवाद सर आपकी जानकारी हमारे लिए बेहद खास है इसके लिए हम आपका दिल से आभार व्यक्त करते हैं कृपया इस तरह की जानकारी साझा करते रहें।
sanju
May 5, 2023 9: 50 pm @ 9:50 pm
धन्यवाद सर आपकी जानकारी हमारे लिए बेहद खास है इसके लिए हम आपका दिल से आभार व्यक्त करते हैं कृपया इस तरह की जानकारी साझा करते रहें