घर पर कैसे करें SSC की तैयारी?

कर्मचारी चयन आयोग जिसे सामान्यत: SSC के नाम से जाना जाता है प्रतिवर्ष भारत सरकार के विभिन्न विभागों में विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा का आयोजन करता है। SSC की ओर से SSC सीजीएल, SSC सीएचएसएल, SSC जेई, SSC जीडी, SSC सीपीओ, SSC एमटीएस, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, SSC आशुलिपिक आदि भर्ती परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है। इन भर्तियों में प्रतिवर्ष लाखों युवा सरकारी नौकरी प्राप्त करने के लिए भाग लेते हैं, लेकिन उनमें से कुछ युवा अपने कठिन परिश्रम के दम पर सफलता प्राप्त करते हैं। जरूरी नहीं है कि इन परीक्षाओं में केवल वे ही सफल होते हैं, जो विभिन्न महंगे संस्थानों में तैयारी करते है, इसमें बहुत से अभ्यथी ऐसे भी होते हैं, जो अपनी मेहनत और लगन से बिना कोचिंग के भी इन परीक्षाओं में अपना परचम लहराकर सफलता की एक नई कहानी गढ़ते हैं। अगर आप भी विभिन्न महंगे संस्थानों की फीस न भरकर घर पर SSC की अच्छी तैयारी करना चाहते हैं, तो आप इस आर्टिकल के माध्यम से तैयारी करने के कुछ महत्वपूर्ण टिप्स प्राप्त कर सकते हैं।

टाइम टेबल को रखें सेट
एक व्यवस्थित टाइम टेबल किसी भी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। आप SSC की जिस भी भर्ती में शामिल होना चाहते हैं, उसके अनुसार अपना टाइम टेबल सेट करें। बेहतर तैयारी के लिए एक दिन में न्यूनतम आठ घंटे पढ़ाई के लिए बेहद जरूरी हैं। आप अपनी क्षमतानुसार जितना हो सके इस समय को बढ़ा सकते हैं और इसी के अनुसार अपना टाइम टेबल सेट कर सकते हैं। टाइम टेबल में सभी विषयों को बराबर समय दें और आप जिस विषय में असहज महसूस करते हैं उसके लिए ज्यादा टाइम निर्धारित करें।

सिलेबस का रखें ध्यान
SSC की ओर से SSC सीजीएल, SSC सीएचएसएल, SSC जेई, SSC जीडी, SSC सीपीओ, SSC एमटीएस और SSC आशुलिपिक भर्ती परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है। आप जिस भी भर्ती परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं उसका सिलेबस अवश्य अपने पास रखें और उसी के अनुसार परीक्षा की तैयारी करें। सिलेबस के अनुसार तैयारी करने से आप विषय से इतर टॉपिक की पढ़ाई करने से बचेंगे और इससे आपके समय की बचत होगी।

मॉक टेस्ट से करें अभ्यास
परीक्षा की बेहतर तैयारी में मॉक टेस्ट अहम भूमिका निभाते हैं। मॉक टेस्ट के द्वारा आप अपने समय को मैनेज कर सकते हैं, जिससे कि परीक्षा में आप सही समय पर पेपर हल कर सकें। SSC की ओर से मॉक टेस्ट फ्री में उपलब्ध करवाए जाते हैं, जिसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता है।

पुराने पेपर्स से करें अभ्यास
अभ्यर्थी जिस भी परीक्षा की तैयारी कर रहा है, उसके पुराने वर्षों के पेपर को हल करके आप अभ्यास करते रहें। पुराने पेपर से आपको पेपर का पैटर्न, किन अध्यायों से अधिक प्रश्न पूछे जाते हैं, किस विषय में आपको ज्यादा अभ्यास करने की जरूरत है, इसकी जानकारी मिल सकेगी।

इंटरनेट और यूट्यूब का लें सहारा
अगर आप भारी-भरकम फीस ने भरकर SSC की तैयारी करना चाहते हैं, तो इंटरनेट और यूट्यूब आपके बेहतर सहायक साबित होंगे। इंटरनेट पर आज हजारों फ्री किताबें, पेपर, मॉक टेस्ट उपलब्ध हैं, इसके साथ ही आप इंटरनेट के जरिए करंट अफेयर्स, रीजनिंग की भी तैयारी कर सकते हैं। इसके अलावा आप यूट्यूब पर SSC की तैयारी के लिए विशेषज्ञों द्वारा उपलब्ध करवाए गए वीडियोस देखकर अपनी तैयारियों को मजबूती दे सकते हैं। आजकल यूट्यूब पर काफी कम रुपयों में कोर्स भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, जिसमें विशेषज्ञ लाइव क्लास भी लेते हैं, आप इस कोर्स को खरीदकर अपनी तैयारियों को और भी पुख्ता कर सकते हैं।

नोट्स बनाना है बेहद जरूरी
आप जिन भी किताबों से तैयारी कर रहे हैं, इसके साथ आप इंटरनेट या यूट्यूब से जो जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं, उनके नोट्स बनाना न भूलें। नोट्स के जरिए आपको वही जीचें पढ़ने के लिए बार-बार खोजना नहीं पड़ेगा और वो सामग्री आपको आसानी से उपलब्ध हो जाएगी, जिससे आपके समय में भी बचत होगी।

तैयारी के लिए अन्य महत्वपूर्ण बिंदु
-SSC एग्जाम में करंट अफेयर्स एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, इसलिए आप अपने रूटीन में डेली न्यूज पेपर (अखबार) की आदत को अवश्य शामिल करें।
-तैयारी के लिए हमेशा ऊर्जावान रहना अति आवश्यक है। इसके लिए आप भरपूर नींद और पर्याप्त आहार अवश्य लें, इसके ज​रिए आप सदैव स्वस्थ महसूस करेंगे जो आपकी तैयारी में महत्पूर्ण भूमिका अदा करेगा।
-अगर पढ़ने में मन न लग रहा हो, तो पढ़ाई के साथ जबरदस्ती न करें। ऐसा महसूस करने पर बीच-बीच में ब्रेक लेकर खुद को फ्रेश फील करवाएं। इसके लिए आप किसी से बात करके, संगीत का आनंद लेकर, फिल्में देखकर अपने आपको तरोताजा रख सकते हैं।
-जितना हो सके सोशल मीडिया से दूर रहकर तैयारी करें।
-तैयारी के लिए लक्ष्य पर कायम रहें। एक बेहतर लक्ष्य आपकी सफलता अवश्य ही सुनिश्चित करेगा।