एसएससी सीएचएसएल रीजनल सेंटर लिंक यहां देखें

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने सीएचएसएल 2023 टियर-I के लिए एग्जाम डेट व एडमिट कार्ड से संबंधित ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। एसएससी सीएचएसएल प्रतियोगी परीक्षा भारत के अलग-अलग रीजन में 02 अगस्त, 2023 से आयोजित की जाएगी। बता दिया जाए, एसएससी सीएचएसएल टियर-I के लिए नॉर्थ वेस्ट रीजन के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए है। अभ्यर्थी निर्धारित रीजन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड संबंधित अपडेट देख सकते हैं।

क्रम संख्याएसएससी रीजनल लिंक
1. बिहार और उत्तर-प्रदेशwww.ssc-cr.org
2. अंडमान और निकोबार, झारखंड, उड़ीसा, सिक्किम और वेस्ट बंगालwww.sscer.org
3. कर्नाटका, केरलाwww.ssckkr.kar.nic.in
4. छत्तीसगढ़ और मध्य-प्रदेशwww.sscmpr.org
5. अरूणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड और त्रिपुराwww.sscner.org.in
6. दिल्ली, राजस्थान और उत्तराखंडwww.sscnr.net.in
7. चंढ़ीगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मु-कश्मीर और पंजाब www.sscnwr.org
8. आंध्र-प्रदेश, पुडुचेरी, तमिल नाडु और तेलगांनाwww.sscsr.gov.in
9. दादरा और नागर हवेली, गोवा, गुजरात और महाराष्ट्रwww.sscwr.net


एसएससी सीएचएसएल 2023 टीयर-I कंप्यूटर आधारित (सीबीटी) का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पिय होंगे। टीयर-I परीक्षा में विषयों से संबंधित चार भाग होंगे, जिसमें प्रत्येक भाग में 25 प्रश्न होंगे। टीयर-I परीक्षा में इंग्लिश लैंग्वेज, जनरल इंटेलिजेंस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और जनरल अवेयरनेस जैसे विषय शामिल है। इस परीक्षा में प्रत्येक गलत आंसर के लिए 0.25 अंकों की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी और परीक्षा की अ‍वधि एक घंटे निर्धारित की गई है। अंतत: उम्मीदवार अपने निर्धारित रीजन एडमिट कार्ड डाउनलोड कर परीक्षा में निर्धारित डॉक्यूमेंट जैसे एडमिट कार्ड और आईडी प्रूफ लेकर ही अपने रीजनल सेंटर पहुंचे।