इंद्रप्रस्थ महिला महाविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय में 123 पदों पर करें अप्लाई

इंद्रप्रस्थ महिला महाविद्यालय ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 123 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.ipcollege.ac.in पर जाकर 26 मई, 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

पदों का विवरण
कॉमर्स-11 पद
कंप्यूटर साइंस-9 पद
इकोनॉमिक्स-8 पद
अंग्रेजी-10 पद
एचडीएफई-2 पद
हिंदी-8 पद
इतिहास-7 पद
गणित-7 पद
फिलॉसफी-9 पद
फिजिकल एजुकेशन-1 पद
पोलिटिकल साइंस-10 पद
साइकोलॉजी-10 पद
संस्कृत-4 पद
ईएनवीएस-8 पद
भूगोल-11 पद
समाजशास्त्र-8 पद
कुल पद-123

पात्रताएं : इन पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पोस्ट-ग्रेजुएशन डिग्री एवं यूजीसी/सीएसआईआर द्वारा आयोजित नेट परीक्षा उत्तीर्ण/पीएचडी डिग्री व अन्य निर्धारित पात्रताएं एवं संबंधित क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव होना चाहिए।

चयन-प्रक्रिया : चयन के लिए स्क्रीनिंग/शॉर्टलिस्टिंग प्रक्रिया और साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। साक्षात्कार में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को अपने सभी मूल दस्तावेजों/सर्टिफिकेट्स की स्व-प्रमाणित प्रतियों को प्रस्तुत करना होगा। साक्षात्कार में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को कोई टीए/डीए देय नहीं होगा। चयन से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए कृपया ऑफिशियल नोटिफिकेशन अवश्य देखें।

वेतनमान : असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को पे स्केल लेवल-10 रुपये 57,700 से लेकर रुपये 1,82,400 प्रतिमाह देय होगा।

आवेदन शुल्क : इन पद पर आवेदन करने के लिए ओबीसी, जनरल और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को रुपये 500 आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला आवेदकों को शुल्क नहीं देना होगा।