Upcoming government recruitment exam calendar 2024
UPSC exam calendar 2024: संघ लोक सेवा आयोग ने जारी किया एग्जाम कैलेंडर
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC)ने साल 2024 का यूपीएससी परीक्षा का कैलेंडर जारी कर दिया है। इसके साथ ही इंजीनियरिंग सर्विस, कंबाइंड जियो साइंटिस्ट व अन्य सेवाओं के डेट्स भी जारी कर दी गई है। उम्मीदवार यूपीएससी का आधिकारिक वेबसाइट https://upsc.gov.in पर जाकर एग्जाम कैलेंडर देख सकते हैं। हालांकि इस परीक्षा के डेट्स सामान्यत: नहीं बदले जाते हैं, लेकिन किसी अपरिहार्य परिस्थिति में परीक्षा डेट्स में बदलाव किये जा सकते हैं।
यूपीएससी परीक्षा कैलेंडर 2024
इंजीनियरिंग सर्विस(प्रारंभिक) परीक्षा-2024
परीक्षा की प्रस्तावित तिथि : 18-02-2024
सुझाव- रिवीजन करें और मॉक टेस्ट लगायें।
कंबाइंड जियो साइंटिस्ट(प्रारंभिक) परीक्षा-2024
परीक्षा की प्रस्तावित तिथि : 18-02-2024
सुझाव- रिवीजन करें और मॉक टेस्ट लगायें।
सीआईएसएफ एसी(ईएक्सई) एलडीसीई-2024
परीक्षा की प्रस्तावित तिथि : 10-03-2024
सुझाव-लेखन पर ध्यान दें, साथ-ही-साथ मॉक टेस्ट लगाते रहें।
एनडीए व एनए परीक्षा (I)2024
सीडीएस परीक्षा (I)2024
परीक्षा की प्रस्तावित तिथि : 21-04-2024
सिविल सेवा परीक्षा (प्रारंभिक) 2024
भारतीय वन सेवा परीक्षा (प्रारंभिक) 2024
परीक्षा की प्रस्तावित तिथि : 26-05-2024
आई ई एस आई एस एस परीक्षा- 2024
परीक्षा की प्रस्तावित तिथि : 21-06-2024
कंबाइंड जियो साइंटिस्ट (मेंस) परीक्षा-2024
परीक्षा की प्रस्तावित तिथि : 22-06-2024
इंजीनियरिंग सर्विस (मेंस) परीक्षा-2024
परीक्षा की प्रस्तावित तिथि : 23-06-2024
कंबाइंड मेडिकल सर्विस परीक्षा-2024
परीक्षा की प्रस्तावित तिथि : 14-07-2024
सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (एसीएस)परीक्षा-2024
परीक्षा की प्रस्तावित तिथि : 04-08-2024
एनडीए व एनए परीक्षा (II)2024
सीडीएस परीक्षा (II)2024
परीक्षा की प्रस्तावित तिथि : 01-09-2024
जो उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) 2024 की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए अमर उजाला की ओर से विभिन्न पुस्तकें तैयार की गई हैं। इन पुस्तकों के जरिए आप अपनी सफलता सुनिश्चित कर सकते हैं।