SSC Constable GD Exam में होना है सफल, इन पुस्तकों की लें मदद

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी किस पुस्तक से और कैसे की जाए ताकि कामयाबी प्राप्त हो जाए, यह जानने के लिए निम्न बातों पर जरूर गौर फरमाएं…

जब तक आपके पास किसी विषय से संबंधित सटीक और विस्तृत जानकारी न हो तब तक आप उस विषय के बारे में पूर्ण जानकारी कैसे हासिल कर सकते हैं? ठीक इसी प्रकार अगर आपके पास किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए अच्छी पुस्तक न हो तो आप उक्त परीक्षा में सफलता कैसे प्राप्त कर सकते हैं? किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता अर्जित करने के लिए उस परीक्षा से संबंधित एक ऐसी पुस्तक या पत्रिका का होना बेहद जरूरी है जो आपको कामयाबी के शिखर पर पहुंचा दे और यह तभी संभव हो सकता है, जब आपके पास संबंधित विषयों को पढ़ने के लिए किसी अच्छे प्रकाशक की किताब अथवा पत्रिका हो। क्योंकि किताबें ही होती हैं, जिनके जरिए कोई अभ्यर्थी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी को आगे बढ़ाता है और पाठ्यक्रम के आधार पर स्टडी प्लान तैयार करता है।

इसी विषय को ध्यान में रखते हुए हम अपने पाठकों के लिए एसएससी कॉन्स्टेबल जीडी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए सर्वश्रेष्ठ पुस्तक एवं पत्रिका की जानकारी लेकर आए हैं।

एसएससी (कर्मचारी चयन आयोग) द्वारा SSC Constable GD की परीक्षा आयोजित की जाती है, जिसमें लाखों उम्मीदवार भर्ती के लिए आवेदन करते हैं। अगर आपको एसएससी कॉन्स्टेबल जीडी की परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा अंक अर्जित करने हैं तो परीक्षा के लिए सर्वश्रेष्ठ पुस्तक कौन-सी है, आपके लिए इसकी जानकारी होना बेहद जरूरी है। एसएससी कॉन्स्टेबल जीडी की लिखित परीक्षा में चार विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं, जैसे-सामान्य बुद्धि एवं तर्कशक्ति परीक्षण, सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता, प्रारंभिक गणित, अंग्रेजी या हिंदी। इन चारों विषयों से 25 -25 प्रश्न पूछे जाते हैं यानी कुल प्रश्नों की संख्या 100 होती है।

‘अमर उजाला सफलता’ पत्रिका
उपरोक्त विषयों की संपूर्ण एवं सटीक जानकारी के लिए बाजार में यूं तो बहुत सारी पुस्तकें एवं पत्रिकाएं मौजूद हैं, किंतु ‘अमर उजाला सफलता‘ पत्रिका एसएससी कॉन्स्टेबल जीडी परीक्षा की तैयारी के लिए सर्वश्रेष्ठ साबित हो सकती है। इस पत्रिका में प्रकाशित मॉडल टेस्ट पेपर्स को परीक्षा से संबंधित जानकारी रखने वाले योग्य एवं अनुभवी लोगों की टीम द्वारा तैयार किया गया है। इन पेपरों के माध्यम से आप सामान्य बुद्धि एवं तर्कशक्ति परीक्षण, सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता, प्रारंभिक गणित, अंग्रेजी या हिंदी विषय की तैयारी आसानी से कर पाएंगे। हमें पूर्ण विश्वास है कि परीक्षा के अंतिम दिनों में यह प्रत्रिका आपकी कामयाबी का मुख्य आधार बनेगी और आपको सफलता के मुकाम पर पहुंचा देगी। इसके अलावा आप अलग से कोई पुस्तक खरीदना चाहते हैं तो अलग-अलग विषयों के अलग-अलग प्रकाशकों की पुस्तकें उपलब्ध हैं।

सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता
इस विषय की तैयारी के लिए ल्यूसेंट सामान्य ज्ञान-2022, अमर उजाला ईयर बुक-2022 आदि पुस्तकों को पढ़ा जा सकता है। इसके अलावा आप इतिहास, भूगोल, राजनीति, अर्थशास्त्र की एनसीआरटी की पुस्तकें भी पढ़ सकते हैं। करंट अफेयर्स की तैयारी के लिए आप अमर उजाला दैनिक हिंदी समाचार-पत्र का अध्ययन कर सकते हैं।

प्रारंभिक गणित / अंग्रेजी/हिंदी भाषा
एसएससी कॉन्स्टेबल जीडी परीक्षा की तैयारी के लिए बाजार में बहुत सी किताबें मौजूद हैं। इसलिए SSC Constable GD परीक्षा के लिए सहायक आप मैथ मैजिक किताब को पढ़ सकते हैं। एसएससी कॉन्स्टेबल जीडी परीक्षा में अंग्रेजी/हिंदी सबसे महत्वपूर्ण विषय है। परीक्षा में अंग्रेजी/हिंदी अनुभाग से लगभग 25 प्रश्न पूछे जाते हैं। अतः इन विषयों के लिए सही पुस्तक का चयन बेहद जरूरी है।

किसी भी प्रतियोगी परीक्षा से संबंधित जुड़े विषयों एवं पुस्तकों की  जानकारी के बाद सिलेबस की तैयारी कैसे की जाए, इस विषय का ज्ञान होना भी एक प्रतियोगी के लिए बेहद आवश्यक है।

ऐसे करें सिलेबस की तैयारी
परीक्षा की तैयारी के समय आकृतियों का क्रम, दृश्य याद रखने की क्षमता, तुलना, समानता व अंतर, रक्त संबंध, अंकीय तर्क और चित्रात्मक वर्गीकरण, अंक शृंखला, कूट शब्द जैसे विषयों पर विशेष रूप से ध्‍यान दें, क्‍योंकि ये विषय स्कोरिंग होते हैं। यदि आप नियमित रूप से इन विषयों का अभ्यास करते रहेंगे, तो कुछ हफ्तों के अंदर ही आप अपनी कुशलता में महत्वपूर्ण सुधार देख पाएंगे।

मॉडल टेस्ट पेपर का अध्ययन करें
किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए बहुत मेहनत की  आवश्यकता होती है, इसलिए प्रतिदिन 6 से 8 घंटे बिना किसी व्यवधान के अध्ययन  करने के लिए तैयार रहें। इस तैयारी में ”अमर उजाला सफलता” पत्रिका में  प्रकाशित SSC Constable GD परीक्षा के मॉडल टेस्ट पेपर आपके लिए काफी  सहायक सिद्ध होंगे। प्रतिदिन इन पेपरों को हल करके आप परीक्षा के अंतिम  दिनों में अपनी क्षमता को बढ़ा सकते हैं।

मॉक टेस्‍ट दें
एसएससी कॉन्स्टेबल जीडी परीक्षा की तैयारी के लिए आप ऑनलाइन मॉक टेस्ट में  भाग लें ताकि परीक्षा के लिए आपका अभ्यास और सटीकता बनी रहे। इस तरह के  टेस्‍ट ऑनलाइन फ्री और पैसे देकर दोनों रूपों में दिए जा सकते हैं।

तनाव से दूर रहें
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करना कोई आसान काम नहीं है। इसलिए तनाव में  बिलकुल न रहें। परीक्षा की तैयारी के अंतिम दिनों में चिंता आपको विचलित कर  सकती है। इसलिए परीक्षा की योजना इस तरह बनाएं कि आप कम से कम 3 महीने पहले  पूरा पाठ्यक्रम समाप्त कर लें।