Agniveer General Awareness Mock Test 5 Welcome to your Agniveer General Awareness Mock Test 51. रेशम पालन कहलाता है? (A) सेरीकल्चर (B) एपीकल्चर (C) पीसीकल्चर (D) हॉर्टिकल्चर None2. भारत में ताजे पानी की सबसे बड़ी झील वूलर कहां स्थित है? (A) उत्तर प्रदेश (B) जम्मू-कश्मीर (C) उत्तराखंड (D) हिमाचल प्रदेश None3. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 5 सितंबर, 2022 को नई दिल्ली में शिक्षक दिवस के अवसर पर कितने चयनित शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया? (A) 32 (B) 38 (C) 46 (D) 54 None4. भारत का कौन-सा राज्य जूट का प्रमुख उत्पादक है? (A) हिमाचल प्रदेश (B) बिहार (C) प. बंगाल (D) इनमें से कोई नहीं None5. निम्नलिखित में से कौन हिंद महासागर तटीय क्षेत्रीय सहयोग संघ का सदस्य नहीं है? (A) बांग्लादेश (B) मॉरीशस (C) अफगानिस्तान (D) भारत None6. भारत की प्रसिद्ध लैगून झील है? (A) मानसरोवर (B) चिल्का झील (C) पुलीकट (D) डल झील None7. भारत में रेशम का सबसे अधिक उत्पादन करने वाला राज्य कौन-सा है? (A) सिक्किम (B) जम्मू-कश्मीर (C) कर्नाटक (D) हिमाचल प्रदेश None8. पीतल मिश्र धातु के मुख्य घटक कौन-से हैं? (A) तांबा तथा जस्ता (B) तांबा तथा शोणातु (C) तांबा, जस्ता तथा निकेल (D) तांबा तथा निकेल None9. भारत के किस राज्य में जाड़े के मौसम में वर्षा होती है? (A) ओडिशा (B) पश्चिम बंगाल (C) केरल (D) तमिलनाडु None10. भारत का सबसे बड़ा सोयाबीन उत्पादक राज्य है? (A) मध्य प्रदेश (B) उत्तर प्रदेश (C) कर्नाटक (D) केरल None11. स्वस्थ मनुष्य में प्रति मिनट हृदय स्पंदन होता है? (A) 95 बार (B) 72 बार (C) 50 बार (D) 80 बार None12. स्वतंत्र भारत की प्रथम राष्ट्रीय न्यूज एजेंसी कौन-सी थी? (A) द इंडियन रिव्यू (B) द फ्री प्रेस ऑफ इंडिया (C) द एसोसिएटेड प्रेस ऑफ इंडिया (D) इनमें से कोई नहीं None13. भारत के किस राज्य में फुलहर झील स्थित है? (A) उत्तराखंड में (B) बिहार में (C) मध्य प्रदेश में (D) उत्तर प्रदेश में None14. ‘हिट रिफ्रेश’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं? (A) सत्य नडेला (B) जगमोहन भंवर (C) काजी नजरुल इस्लाम (D) ऐश्वर्या राय None15. खाद्य एवं कृषि संगठन का मुख्यालय कहां स्थित है? (A) जिनेवा (B) न्यूयॉर्क (C) रोम (D) पेरिस None16. कुद्रेमुख लौह अयस्क खदान कहां स्थित है? (A) आंध्र प्रदेश (B) कर्नाटक (C) बिहार (D) ओडिशा None17. संगीतकार बिस्मिल्लाह खान का संबंध निम्नलिखित में से किस वाद्ययंत्र से है? (A) शहनाई (B) बांसुरी (C) हारमोनियम (D) सितार None18. भारत की सबसे लंबी नदी कौन-सी है? (A) गंडक (B) कोसी (C) ब्रह्मपुत्र (D) गंगा None19. भारत में सर्वोत्तम चाय कहां पैदा होती है? (A) दार्जिलिंग (B) जोरहट (C) नीलगिरि (D) इनमें से कोई नहीं None20. भारत में कान्हा राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित है? (A) असम (B) राजस्थान (C) उत्तर प्रदेश (D) मध्य प्रदेश None21. निम्न में से कौन एक नयनार संत नहीं थे? (A) संबंदर (B) सुन्दरर (C) अप्पर (D) आण्डाल None22. भारत की सर्वाधिक एकड़ भूमि में कौन-सी फसल उगाई जाती है? (A) धान (B) गेहूं (C) गन्ना (D) मक्का None23. निम्नलिखित में से कौन-सा संगठन ‘वैश्विक प्रतिस्पर्धा सूचकांक’ नामक वार्षिक रिपोर्ट प्रकाशित करता है? (A) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (B) एशियाई विकास बैंक (C) विश्व बैंक (D) विश्व आर्थिक मंच None24. बोम्बायला देवी किस खेल से जुड़ी हैं? (A) कबड्डी (B) तीरंदाजी (C) 400 मीटर दौड़ (D) गोला फेंक None25. निम्नलिखित में से कौन भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव है? (A) मगरमच्छ (B) कछुआ (C) घड़ियाल (D) गंगा सूंस (गंगा नदी की डॉल्फिन) None26. एल-निनो जलधारा कहां प्रकट होती है? (A) ब्राजील के तट पर (B) पेरू के तट पर (C) अलास्का के तट पर (D) पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के तट पर None27. निम्न में से भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री कौन थीं? (A) प्रतिभा पाटिल (B) एम. फातिमा बीवी (C) इंदिरा गांधी (D) इनमें से कोई नहीं None28. केरल की पहली महिला डीजीपी कौन हैं? (A) रानी रामपाल (B) आर. श्रीलेखा (C) जाह्नवी फूंकन (D) संगीता रेड्डी None29. निम्नलिखित में से कौन-से देश की मुद्रा ‘बिर्र’ है? (A) इथियोपिया (B) टोगो (C) एरिट्रिया (D) एस्टोनिया None30. साइटोलॉजी निम्न के अध्ययन से संबंधित है? (A) कोशिका (B) जीवाणु (C) फंगस (कवक) (D) पादप None31. भारत-पाक बगलिहार परियोजना निम्नलिखित नदियों में से किस एक पर स्थित है? (A) झेलम (B) सतलुज (C) व्यास (D) चिनाब None32. लोकसभा का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए? (A) 15 वर्ष (B) 20 वर्ष (C) 25 वर्ष (D) 30 वर्ष None33. डायनामाइट के आविष्कारक निम्नलिखित में से कौन थे? (A) आइंसटाइन (B) न्यूटन (C) अल्फ्रेड नोबेल (D) मैडम क्यूरी None34. राष्ट्रीय ध्वज में हरा रंग क्या दर्शाता है? (A) विकास और सत्य को (B) विकास और उर्वरता को (C) शांति और सत्य को (D) इनमें से कोई नहीं None35. ग्रीष्मकालीन ओलंपिक 2028 में कहां आयोजित किया जाएगा? (A) सिडनी (B) पेरिस (C) लॉस एंजिल्स (D) कोपेनहेगन None36. निम्नलिखित में से कौन अंतरराष्ट्रीय विकास संगठन का संचालन करता है? (A) यूएनडीपी (B) यूएनआईडीओ (C) आईएफएडी (D) आईबीआरडी None37. भारत का सबसे बड़ा काजू उत्पादक राज्य है? (A) महाराष्ट्र (B) गुजरात (C) केरल (D) कर्नाटक None38. किस भारतीय संस्थान ने डिजिटल भुगतान सूचकांक लांच किया? (A) NPCI (B) RBI (C) नीति आयोग (D) वित्त मंत्रालय None39. रग्बी फुटबॉल में प्रत्येक पक्ष में खिलाड़ियों की संख्या कितनी होती है? (A) 15 (B) 12 (C) 16 (D) 11 None40. भारत में दुधवा राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित है? (A) मध्य प्रदेश (B) तमिलनाडु (C) उत्तर प्रदेश (D) कर्नाटक None41. भारत में चंदन की लकड़ी के लिए प्रसिद्ध राज्य है? (A) दिल्ली (B) केरल (C) कर्नाटक (D) असम None42. निम्नलिखित में से कौन-सा सार्क का सदस्य राष्ट्र नहीं है? (A) अफगानिस्तान (B) पाकिस्तान (C) नेपाल (D) म्यांमार None43. फुटबॉल टीम में कितने खिलाड़ी होते हैं? (A) 10 (B) 12 (C) 13 (D) 11 None44. भारत का वह एकमात्र राज्य जो केसर का उत्पादन करता है? (A) सिक्किम (B) जम्मू-कश्मीर (C) उत्तराखंड (D) इनमें से कोई नहीं None45. पहाड़ी पर चढ़ता एक व्यक्ति आगे की ओर झुक जाता है ताकि- (A) तेज चल सके (B) फिसलने की संभावना कम हो जाए (C) शक्ति संरक्षण हेतु (D) स्थायित्व बढ़ाने के लिए None46. जैन धर्म में पूर्ण ज्ञान के लिए क्या शब्द है? (A) रत्न (B) निर्वाण (C) जिन (D) कैवल्य None47. भौतिक विज्ञान में नोबेल पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय थे? (A) सीवी रमन (B) जेजे थॉमसन (C) कैलाश सत्यार्थी (D) मदर टेरेसा None48. भारत में प्रथम बहुउद्देश्यीय नदी घाटी परियोजना का निर्माण निम्न में से किस नदी पर किया गया है? (A) कावेरी (B) गोदावरी (C) दामोदर (D) कोयना None49. नीचे दिए गए राज्यों में महिला साक्षरता दर कहां सबसे कम है? (A) उत्तर प्रदेश (B) बिहार (C) राजस्थान (D) उत्तराखंड None50. भारत का राष्ट्रीय पक्षी है? (A) तोता (B) मोर (C) हंस (D) बुलबुल None