Skip to content

TOLL FREE  NO.: 1800-121-1166

Menu
0
Your cart is empty. Go to Shop
0
Your cart is empty. Go to Shop
Menu

UPSSSC PET Result 2022: जल्द जारी हो सकता है रिजल्ट, इन स्टेप से कर पाएंगे चेक

प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा यानी प्रिलिमनरी एलिजिबिलिटी टेस्ट (PET) के लिए लगभग 37 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसमें 25 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।

UPSSSC PET Result 2022: यूपी पीईटी 2023 परीक्षा का आयोजन 15 अक्टूबर और 16 अक्टूबर को 2 पालियों में किया गया था, जिसके बाद से अभ्यर्थियों को अपने रिजल्ट का इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिकम यूपीएसएसएससी पीईटी रिजल्ट 2023 जल्द ही जारी होने वाला है। रिजल्ट उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जारी किया जाएगा, जहां से आप आसान प्रोसेस फॉलो करके रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं और अपने स्कोर कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐसे प्राप्त कर सकते हैं रिजल्ट

-रिजल्ट जारी होने के बाद आपको सबसे पहले यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाना होगा।
-यहां होमपेज पर रिजल्ट जारी होने के बाद UPSSC PET 2022 नाम का लिंक एक्टिवेट हो जाएगा।
-लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा। इस पेज पर आपको पीडीएफ दिखेगी।
-इस पीडीएफ में आप अपना रोल नंबर और रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
-यहां से आप रिजल्ट देखकर उसे डाउनलोड करके उसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं।

आपको बताते चलें प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा यानी प्रिलिमनरी एलिजिबिलिटी टेस्ट (PET) के लिए लगभग 37 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसमें 25 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।

कैसे तय होता है कट-ऑफ
कट-ऑफ के लिए जो फैक्टर जिम्मेदार हैं, उनमें मुख्य हैं – पेपर का डिफिकल्टी लेवल, पिछले सालों का कट-ऑफ, परीक्षा में भाग लेने वाले कुल कैंडिडेट्स की संख्या और कुल खाली पद।

यूपीएसएसएससी पीईटी के इस स्कोर के आधार पर उत्तर प्रदेश में कई विभागों में नौकरी के दरवाजे उम्मीदवारों के लिए खुल जाते हैं। पीईटी स्कोर पर उत्तर प्रदेश में राजस्व लेखपाल/चकबंदी लेखपाल/वीडियो/पंचायत सचिव, एग्रीकल्चर असिस्टेंट, अकाउंटेंट और ऑडिटर, गन्ना विभाग में सर्वेयर, लैब तकनीशियन, फॉरेस्ट गॉर्ड, इंस्ट्रक्टर्स एवं एक्सरे तकनीशियन के पदों पर उम्मीदवार आवेदन करने की योग्यता प्राप्त कर लेते हैं।