
झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से झारखण्ड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता के लिए असिस्टेंट ब्रांच ऑफिसर, जूनियर सेक्रेटरी असिस्टेंट, प्लानिंग असिस्टेंट और सर्कल ऑफिसर की भर्ती के लिए कुल 2017 पदों पर अधिसूचना जारी की गई है। इच्छुक उम्मीदवार झारखण्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 20 जून से 19 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा
झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग ने उम्मीदवारों की आयु सीमा 1 अगस्त 2023 की जनगणना के अनुसार न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की है। उम्मीदवारों को झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से नियमानुसार उम्र में कुछ विशेष छूट दी जाएगी।
पात्रताएं
इन पदों पर आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों को स्नातक में डिग्री प्राप्त होनी अवश्य है। अन्य निर्धारित पात्रताएं पदानुसार होगी। पात्रताओं से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए आप झारखण्ड कर्मचारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट अवश्य देखें।
चयन-प्रक्रिया
झारखण्ड सामान्य स्नातक योग्ताधारी संयुक्त प्रतियोगिता के लिए चयन के लिए अभ्यर्थियों को एक चरण में तीन पाली में तीन मुख्य पत्र के जरिये मुख्य परीक्षा देने का प्रावधान किया गया है। चयन से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए आप JSSC की आधिकारिक वेबसाइट अवश्य देखें।
वेतनमान
JSSC के लिए चयनित अभ्यर्थियों को पदानुसार प्रति माह रुपये 19.900 से रुपये 112,400 तक देय होंगे।
आवेदन शुल्क
JSSC के लिए आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों में सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये और एससी एवं एसटी के लिए आवेदन शुल्क 50 रुपये निर्धारित किया गया है।