Skip to content

बिहार में 1.70 लाख से ज्यादा शिक्षकों के पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

BPSC Teacher Recruitment 2023: बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने बिहार शिक्षक भर्ती के लिए भर्ती अभियान प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। बीपीएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन में बिहार शिक्षक पदों पर एक लाख सत्तर हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी, जिनमें प्राइमरी टीचर,टीजीटी, पीजीटी आदि पद शामिल हैं। ऐसे में बिहार टीचर...

BPSC Teacher Recruitment 2023: बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने बिहार शिक्षक भर्ती के लिए भर्ती अभियान प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। बीपीएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन में बिहार शिक्षक पदों पर एक लाख सत्तर हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी, जिनमें प्राइमरी टीचर,टीजीटी, पीजीटी आदि पद शामिल हैं। ऐसे में बिहार टीचर की तैयारी कर रहें लाखों उम्मीदवारों के लिए बिहार में शिक्षकों के पदों पर नौकरी करने का यह अच्छा मौका हैं। इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी जल्द ही आयोग की ऑफिशियल बेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है।

BPSC Teacher Recruitment Details: बता दें, आयोग की ओर से बिहार शिक्षक भर्ती के लिए कुल 1,70,461 पदों पर अधिसूचना जारी की गई है, जिनमें प्राइमरी टीचर कक्षा ( 1 से 5) के लिए कुल 79943 पद, टीजीटी टीचर कक्षा ( 9 से 10) के लिए कुल 32916 पद, और पीजीटी टीचर कक्षा ( 11 से 12) के लिए कुल 57602 पद शामिल है। बीपीएस द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 12 जुलाई, 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन में प्राइमरी, टीजीटी और पीजीटी टीचर के लिए अलग-अलग पात्रताएं निर्धारित की गई है। इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से 50 प्रतिशत निर्धारित अंकों के साथ संबंधित विषय से बैचलर डिग्री, मास्टर, बीएड एवं अन्य निर्धारित पात्रताएं होनी चाहिए। बिहार शिक्षक के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की पदानुसार न्यूनतन आयु 18,21 वर्ष और अधिकतम आयु 37 और 40 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 अगस्त, 2023 के आधार पर की जाएगी,और उम्मीदवारों को आयोग की ओर से नियमानुसार आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी।

बिहार में टीचर के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए पद, पदों की रिक्तियां और वेतनमान इस प्रकार हैं-

क्रम संख्यापदरिक्तवेतनमान
1प्राइमरी79,94325,000/-
2टीजीटी32,91631,000/-
3पीजीटी57,60232,000/-


ऐसे करें आवेदन-

1. स्टेप- आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
2. स्टेप- बीपीएससी टीचर रिक्रूटमेंट पर क्लिक करें।
3. स्टेप- फॉर्म भरने के लिए रजिस्ट्रेशन कर अकाउंट पर क्लिक करें।
4.फॉर्म भर कर आवेदन शुल्क जमा करें।
5.स्टेप-सबमिट पर क्लिक करें।
नोट- भविष्य के लिए अपने फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य लें।

BPSC Teacher selection Process: बिहार कर्मचारी चयन आयोग में शिक्षक पदों के लिए उपस्थित होने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए आयोग द्वारा लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा में पूछे जाने वाले सभी प्रश्न बहुविकल्पीय एवं वस्तुनिष्ठ होंगे, जिसमें सभी पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए भाषा विषय की परीक्षा 100 अंकों की निर्धारित की गई है। परीक्षा में सभी प्रश्न के लिए समान अंक निर्धारित है, जिसमें अभ्यर्थियों को 30 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है। हालांकि भाषा विषय से संबंधित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी। दूसरी परीक्षा सामान्य अध्ययन 100 अंकों की निर्धारित की गई है, जिसमें प्रत्येक गलत आंसर के लिए नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। अंतिम चरण के लिए साक्षात्कार का आयोजन नहीं किया जाएगा। परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। इसके अलावा सभी अभ्यर्थियों के लिए आयोग द्वारा आवेदन शुल्क भी निर्धारित किया गया है। बिहार कर्मचारी चयन आयोग में शिक्षक के पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये निर्धारित है, एससी, एसटी और बिहार डोम की महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये निर्धारित है।