भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) की ओर से असिस्टेंट मैनेजर के कुल 25 पदों पर अधिसूचना जारी की गई है। इच्छुक उम्मीदवार भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.sebi.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 09 जून, 2023 निर्धारित की गई है।
आयु सीमा
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड में असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 05 मई, 2023 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित वर्ग को आयु में छूट नियमानुसार दी जाएगी।
पात्रताएं
असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय व संस्थान से बैचलर डिग्री में लॉ और संबंधित क्षेत्र में कार्यानुभव होना चाहिए। पात्रताओं से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए कृपया ऑफिशियल वेबसाइट अवश्य देखें।
चयन-प्रक्रिया
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड की ओर से असिस्टेंट मैनेजर पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए दो चरणों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। अन्य जानकारी के
लिए आधिकारिक वेबसाइट अवश्य देखें।
वेतनमान
चयनित अभ्यर्थियों को प्रतिमाह रुपये 44,500 से लेकर 89,150 रुपये देय होंगे।
आवेदन शुल्क
असिस्टेंट मैनेजर के पदों के लिए आवेदन शुल्क 1000 +18 प्रतिशत जीएसटी और एससी, एसटी के लिए आवेदन शुल्क 100 रूपये+18 प्रतिशत जीएसटी निर्धारित की गई है।