BPSC 69TH CCE 2023 NOTIFICATION OUT: बिहार लोक सेवा आयोग की ओर 69वीं सीसीई एवं अन्य परीक्षाओं के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। आयोग की ओर से वित्तिय प्रशासनिक पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक तकनीकी आदि रिक्त पदों पर भर्ती निकली है। बिहार लोक सेवा आयोग की संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे लाखों अभ्यर्थियों को जल्द ही इन परीक्षाओं में उपस्थित होने का मौका मिलेगा। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.inपर जाकर ऑफिशियल नोटिफिकेशन चैक कर सकते हैं। बता दिया जाए, BPSC की गाइडलाइंस के मुताबिक भर्ती परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई से प्रारंभ होने वाली है। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 15 जुलाई से लेकर 05 अगस्त 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
BPSC 69TH CCE 2023 DETAILS: बिहार लोक सेवा आयोग ने कुल 346 पदों के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। उम्मीदवार बीपीएससी सीसीई और अन्य पदों पर जल्द ही आवेदन कर पाएंगे। बीपीएससी की ओर से सीसीई के कुल 235 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिनमें महिलाओं के लिए 73 सीटें रिजर्व की गई है। इसके अलावा अन्य पदों पर आवेदन करने के लिए 111 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें 29 सीट महिलाओं के लिए रिजर्व है। बता दें, इन भर्ती परीक्षा के लिए आयोग की ओर से आवेदन शुल्क भी निर्धारित कर दिया गया है, जिसमें सामान्य, ओबीसी के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये निर्धारित है। जबकि बिहार के एससी, एसटी, और महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपये निर्धारित है।
BPSC 69TH CCE 2023 EXAM PATTERN: उम्मीदवारों को बिहार लोक सेवा आयोग में चयनित होने के लिए प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा। दरअसल परीक्षा दो चरणों प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा में विभाजित है। प्रारंभिक चरण क्वालिफाइंग एग्जाम है, जिसमें सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे और प्रत्येक गलत आंसर के लिए नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रारंभिक परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को साक्षात्कार या पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। इसके साथ ही फाइनल मेरिट लिस्ट मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर ही तैयार की जाएगी।
ऐसे करें आवेदन-
स्टेप 1. बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाए।
स्टेप 2. ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें।
स्टेप 3. सभी जरूरी जानकारी को भरें
स्टेप 4. निर्धारित दस्तावेज, फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
स्टेप 5. निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
स्टेप 6. ऑनलाइन आवेदन फार्म सबमिट करें।
स्टेप 7. आवेदन पत्र की प्रिंट आउट अवश्य ले।
बिहार लोक सेवा आयोग की 69वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा एवं अन्य परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थियों की अलग-अलग आयु-सीमा निर्धारित की गई हैं। अभ्यर्थियों की पदानुसार न्यूनतम आयु 20, 21 और 22 वर्ष निर्धारित है, और अधिकतम आयु 37 एवं 40 वर्ष निर्धारित की गई हैं। इसके साथ ही आयोग की ओर से आयु-सीमा में छूट नियमानुसार दी जाएगी।