गृह मंत्रालय की ओर से आईबी जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर के लिए 3 जून 2023 को कुल 797 पदों के लिए अधिसूचना जारी की गई है। इच्छुक उम्मीदवार गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट www.mha.gov.in और www.nes.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 23 जून 2023 है।
आयु सीमा
गृह मंत्रालय ने अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष निर्धारित की है। आरक्षित अभ्यर्थियों के लिए नियमानुसार अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए 5 साल की छूट दी है और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 3 साल की छूट दी गई है।
पात्रताएं
आईबी जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर पदों के आवेदन के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर डिग्री सांइस में बी. एससी में इलेक्ट्रॅानिक, कम्प्यूटर सांइस, फिजिक्स और मैथमेटिक्स की डिग्री आवश्यक है। पात्रताओं से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए आप गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट अवश्य देखें।
चयन- प्रकिया
आईबी जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर के पदों पर चयन के लिए शॅार्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को स्किल टेस्ट और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। चयन से संबंधित विस्तृत जानकारी जानने के लिए गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट को अवश्य देखें।
वेतनमान
आईबी जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर के लिए चयनित अभ्यर्थी को प्रति माह रुपये 25,500 से लेकर 81,100 तक देय होगा।
आवेदन शुल्क
इन पदों की भर्ती के लिए आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक कमजोर वर्ग के लिए 500 रुपये निर्धारित किया गया है। और अनुसूचित जाति एंव अनुसूचित जनजाति के लिए 450 रुपये निर्धारित हैं। वहीं सभी वर्ग की महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क 450 निर्धारित किया गया हैं।