Skip to content

भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड में कुल 3,444 पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड ( BPNL) की ओर से युवाओं के लिए सर्वे प्रभारी एवं सर्वेयर के कुल 3,444 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी BPNL की ऑफिशियल वेबसाइट www.bharatiyapashupalan.com पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 05 जुलाई, 2023 निर्धारित की गई है।आयु-सीमासर्वे...

भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड ( BPNL) की ओर से युवाओं के लिए सर्वे प्रभारी एवं सर्वेयर के कुल 3,444 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी BPNL की ऑफिशियल वेबसाइट www.bharatiyapashupalan.com पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 05 जुलाई, 2023 निर्धारित की गई है।

आयु-सीमा
सर्वे प्रभारी और सर्वेयर के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु पदानुसार 18, 21 वर्ष और 40 वर्ष निर्धारित की गई है।

पात्रताएं
BPNL में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 10वीं एवं 12वीं परीक्षा या उसके समकक्ष अन्य निर्धारित पात्रताएं होनी चााहिए। चयन से संबंधित विस्तृत जानकारी जानने के लिए कृपया ऑफिशियल नोटिफिकेशन अवश्य देखें।

चयन-प्रक्रिया
चयन के लिए सर्वप्रथम अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। दस्तावेजों के सत्यापन के पश्चात ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को घोषणा-पत्र के माध्यम से साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।

वेतनमान
सर्वे प्रभारी और सर्वेयर के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को पदानुसार रुपये 20,000 से लेकर रुपये 24,000 प्रतिमाह देय होंगे।

आवेदन शुल्क
सर्वे प्रभारी पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 944 रुपये+18 प्रतिशत जीएसटी एवं सर्वेयर के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए 826 रुपये+18 प्रतिशत जीएसटी निर्धारित किया गया है।