EXAMS TIPS : एसएससी (जीडी) कॉन्स्टेबल परीक्षा 2023-24

मॉक टेस्ट के अभ्यास से मिलेगी कामयाबी

SSC (GD) Constable 2023-24 : देश सेवा में योगदान देने के इच्छुक युवाओं के लिए भारतीय सेना में कॅरिअर बनाने का एक बेहतरीन अवसर है-एसएससी (जीडी) कॉन्स्टेबल परीक्षा, जिसका नोटिफिकेशन हाल ही में जारी हुआ है। इस बार रिक्त पदों की संख्या 26,146 (लगभग) होने के कारण अभ्यर्थियों के चयनित होने की संभावना भी अधिक है। फरवरी/मार्च 2024 में आयोजित होने वाली संभावित परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के पास केवल दो से तीन माह का समय तैयारी के लिए बचा है। इसलिए समय-सीमा को देखते हुए सफलता सुनिश्चित करने के लिए योजनाबद्ध ढंग से तैयारी अभ्यर्थियों की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।

पिछले वर्षों के प्रश्न-पत्रों पर नजर रखें
कुल चार चरणों में संपन्न होने वाली इस प्रतियोगी परीक्षा का सबसे महत्वपूर्ण भाग प्रथम चरण कंप्यूटर आधारित परीक्षा यानी (सीबीटी) है। प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के लिए आवश्यक है कि परीक्षा का सिलेबस एवं पिछले वर्षों के प्रश्न-पत्रों का मूल्यांकन किया जाए। इसके पश्चात किस भाग से कितने प्रश्न पूछे जाते हैं एवं उनका स्तर क्या है, जैसी रणनीतियों को आप समझ पाएंगे।  

शॉर्ट-ट्रिक्स अपनाएं
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग से पूछे जाने वाले प्रश्नों की बात की जाए, तो इसके लिए वर्गीकरण, कोडिंग, दिशा-परीक्षण, रक्त-संबंध, शृंखला, घड़ी आदि पर आधारित प्रश्नों का अभ्यास करें। हाईस्कूल स्तर की गणित विषय की तैयारी के लिए निर्धारित अध्याय से बेसिक कॉन्सेप्ट क्लीयर करें। फॉर्मूला याद रखने के लिए शॉर्ट ट्रिक्स अपनाएं। इस भाग में संख्या पद्धति, प्रतिशत, हानि-लाभ, ज्यामिति, त्रिकोणमिति, बीजगणित आदि के प्रश्नों का नियमित अभ्यास करें।

प्रामाणिक पुस्तकों का चयन करें
सामान्य ज्ञान एवं सामान्य जागरूकता की तैयारी के लिए  हाईस्कूल स्तर पर होने वाली प्रतियोगी परीक्षा पर आधारित जीके/जीएस की तैयारी के लिए प्रामाणिक पुस्तकों का चयन करें। करंट अफेअर्स की तैयारी के लिए जुलाई से दिसंबर-2023 की अमर उजाला ‘सफलता’ भी ले सकते हैं।

अधिक-से-अधिक प्रश्न-पत्र हल करें
हिंदी में विशेष रूप से वर्तनी, शब्द संरचना, विलोम शब्द, प्रत्यय, संज्ञा, सर्वनाम, लिंग, वचन, मुहावरा आदि से संबंधित प्रश्न हल करें। यदि हिंदी के स्थान पर अंग्रेजी भाषा का चयन किया है, तो हाईस्कूल स्तर की ग्रामर की पुस्तक तथा पिछले साल के प्रश्न पत्र से स्पेलिंग करेक्शन, एरर-स्पॉटिंग, वन-वर्ड, एक्टिव एंड पैसिव वॉइस आदि से संबंधित प्रश्न पर अपनी पकड़ मजबूत करें। वहीं मॉक टेस्ट के जरिए अधिक प्रश्नों को हल करने का अभ्यास करें।

समय-प्रबंधन व क्षमताओं का अवलोकन करें
द्वितीय चरण-फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के लिए एक निश्चित दिनचर्या निर्धारित करें और नियमित शारीरिक व्यायाम व दौड़ का अभ्यास जारी रखें। बता दें, तीसरा एवं चौथा चरण-फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट एंड मेडिकल अभ्यर्थी के शारीरिक एवं मानक स्वास्थ्य पर आधारित है।