करंट अफेयर्स की तैयारी के लिए ये हैं बेस्ट ऑप्शन

Current Affairs से संबंधित यह खास पुस्तक आपको इस विषय से जुड़ी संपूर्ण जानकारी ही प्रदान नहीं करती, बल्कि सफलता के शिखर पर पहुंचाने में भी मददगार साबित हो सकती है…

य​दि आप किसी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको सामयिकी विषयों से जुड़ी पुस्तकों का महत्व अवश्य पता होगा। यूपीएससी, बैंक, रेलवे, एसएससी, पीईटी, कॉन्सटेबल, सेना जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के अलावा कुछ ही ऐसी परीक्षाएं होंगी जिनमें करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न न पूछे जाते हों। प्रतियोगी परीक्षाओं में Current Affairs ही एक ऐसा विषय है जिसमें परीक्षार्थी कम समय लगाकर अधिक अंक प्राप्त कर सकते हैं, क्योंकि करंट अफेयर्स के प्रश्नों को हल करने के लिए सिर्फ कुछ मिनटों की आवश्यकता होती है। परीक्षार्थी प्रतियोगी परीक्षा के दौरान करंट अफेयर्स की तैयारी के लिए नए-नए तरीके अपनाते हैं, फिर भी तैयारी में कहीं न कहीं चूक अवश्य रह ही जाती है, जिसकी वजह से उन्हें सफलता नहीं मिल पाती। यह समस्या ज्यादातर प्रतियोगियों के सामने आती है। ऐसे में छात्रों के मन में करंट अफेयर्स की तैयारी को लेकर प्रश्न उठने लाजमी हैं कि आखिर करंट अफेयर्स की तैयारी कैसे की जाए और किस पुस्तक से तैयारी की जाए जिससे परीक्षा में सफलता प्राप्त हो सके?

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले प्रतियोगियों से भारत और विश्व के समसामयिक घटनाक्रम के विषय में अपडेट रहने की अपेक्षा की जाती है। इस विषय की तैयारी के लिए बाजार में ढेरों पुस्तकें एवं पत्रिकाएं मौजूद हैं। ऐसे में किसी भी प्रतियोगी के लिए यह सुनिश्चित करना बेहद मुश्किल हो जाता है कि कौन-सी पुस्तक उसके लिए सही होगी, कौन-सी नहीं। परीक्षा की तैयारी के लिए पुस्तक का चयन करने ​िलए बेहद सूझ-बूझ की आवश्यकता होती है ताकि प्रतियोगी सही पुस्तक को पढ़कर अच्छी तरह से तैयारी करके सफलता प्राप्त कर सके। करंट अफेयर्स की तैयारी के लिए प्रतियोगी नए-नए तरीके अपनाते हैं फिर भी करंट अफेयर्स की तैयारी पूरी नहीं हो पाती है। इसके लिए प्रतियोगी को चाहिए कि वह ऐसी पुस्तक या पत्रिका का चयन करे जिसमें अधिक से अधिक Current Affairs से संबंधित पाठ्यसामग्री मौजूद हो। आइए जानते हैं करंट अफेयर्स से संबंधित उन खास पुस्तकों के बारे में जो आपको इस विषय से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ सफलता के शिखर पर पहुंचाने में मदद भी कर सकती हैं।

अमर उजाला इयर बुक-2022: यह पुस्तक करंट अफेयर्स की तैयारी के ​लिए बेहद खास है। यही वजह है कि इसे हर वर्ष नए रूप और कलेवर में प्रस्तुत किया जाता है। यह पुस्तक सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में Current Affairs की तैयारी के लिए बेहद उपयोगी है। इंडिया इयर बुक में प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित भारतीय इतिहास, भारतीय साहित्य, भारतीय भूगोल, भारतीय राजनीति, नैतिकता, सामाजिक न्याय, वर्तमान मामले, खेल और अन्य अध्ययन सामग्री को शामिल किया गया है।

अमर उजाला सफलता: इस पुस्तक में पाठ्यक्रम के लिहाज से राष्ट्रीय परिदृश्य, अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य, राज्य परिदृश्य, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य एवं पोषण, रक्षा एवं प्रतिरक्षा, राजव्यवस्था, अर्थव्यवस्था, इतिहास, भूगोल, सामान्य ज्ञान, मैप्स का ज्ञान, आंकड़ों के साथ अन्य विषयों को शामिल किया गया है। यह पुस्तक मासिक आधार पर छपती है।

प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पुस्तकों के अलावा Current Affairs की तैयारी के लिए निम्न माध्यमों का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

समाचार-पत्र: Current Affairs की तैयारी के लिए समाचार-पत्र सबसे महत्वपूर्ण माध्यम है। समाचार-पत्रों के जरिए देश-​विदेश में गठित होने वाली घटनाओं की जानकारी प्राप्त होती है। अधिक जानकारी के लिए अंग्रेजी अखबारों की सहायता ली जा सकती है। अगर आपकी अंग्रेजी अच्छी न हो तो करंट अफेयर्स से संबंधित हिंदी पत्रिकाएं पढ़ सकते हैं।
टीवी के जरिए: आप टीवी पर प्रसारित होने वाले न्यूज चैनलों के माध्यम से भी अपनी करेंट अफेयर्स की जानकारी को बढ़ा सकते हैं। इससे आपको काफी मदद मिलेगी। इसके लिए आपको अपना समय निर्धारित करना होगा, जिसमें आप सुबह या शाम को एक घंटा डेली न्यूज देख सकें। मनोविज्ञान के अनुसार, हम किसी चीज को पढ़कर उतने अधिक समय तक मस्तिष्क में नहीं रख पाते, जितना कि चित्रण के माध्यम से मस्तिष्क में कम मेहनत में अच्छी तरीके से सहेज कर रख सकते हैं।

इंटरनेट के जरिए: वर्तमान समय में इंटरनेट का विशेष महत्व है। इंटरनेट के जरिए किसी भी ​िवषय से संबंधित जानकारी को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। आज के समय में इंटरनेट एक विशेष सहायता की सामग्री बन गया है, शिक्षा के क्षेत्र में भी इंटरनेट का विशेष योगदान है। इसी तरह प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी इंटरनेट का बहुत अधिक प्रयोग किया जा रहा है। किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए इंटरनेट विशेष सहायता प्रदान करता है। ऐेसे में हम किसी भी परीक्षा की तैयारी में इंटरनेट का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं। इंटरनेट पर अनेकों ऐसी वेबसाइट्स हैं, जिन पर डेली करंट अफेयर्स से संबंधित जानकारी प्रदान की जाती है।

सोशल मीडिया के जरिए: अब सोशल मीडिया सिर्फ मनोरंजन का साधन ही नहीं रह गया है। इसमें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए प्रचुर मात्रा में शैक्षिक सामग्री उपलब्ध होती है। फेसबुक के अलावा यूट्यूब पर कई ऐसे चैनल्स मौजूद हैं जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को विभिन्न विषयों से संबंधित जानकारी प्रदान कराते हैं। इसके माध्यम से ट्रेंड में रहने वाली घटनाओं और विषयों के बारे में जानकारी को बढ़ाया जा सकता है। इसी प्रकार हाल की खबरों पर अपडेट रहने के लिए आप ट्विटर को भी फॉलो कर सकते हैं ।

न्यूज एप्लीकेशंस सब्सक्राइब द्वारा: Current Affairs के लिए आप कुछ न्यूज एप्लीकेशंस सब्सक्राइब कर सकते हैं, जिनके माध्यम से आपको नियमित रूप से न्यूज से संबंधित जानकारी प्राप्त हो सकती है। साथ ही, शिक्षा सामग्री मुहैया कराने वाले विभिन्न एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।