Skip to content

इंटेलिजेंस ब्यूरो में कई पदों पर निकली भर्ती, ये मांगी है योग्यताएं

IB Recruitment 2023 : इंटेलिजेंस ब्यूरो की ओर से कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी है। इंटेलिजेंस ब्यूरो ( IB) के भर्ती के तहत असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर ग्रेड-II/एग्जीक्यूटिव के विभिन्न 995 पदों पर होंगी। अप्लाई करने के लिए योग्य अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा।आयु-सीमाइंटेलिजेंस ब्यूरो में असिस्टेंट...
IB Recruitment 2023 : इंटेलिजेंस ब्यूरो की ओर से कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी है। इंटेलिजेंस ब्यूरो ( IB) के भर्ती के तहत असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर ग्रेड-II/एग्जीक्यूटिव के विभिन्न 995 पदों पर होंगी। अप्लाई करने के लिए योग्य अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा।

आयु-सीमा
इंटेलिजेंस ब्यूरो में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर ग्रेड-II/एग्जीक्यूटिव भर्ती 2023 के तहत उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए। आयु-सीमा में छूट नियमानुसार दी जाएगी।

पात्रताएं
इन पदों पर आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की एजुकेशन क्वालिफिकेशन ग्रेजुएशन मांगी गई है। किसी भी स्ट्रीम से यूजी की डिग्री हासिल करने वाले उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क
इंटेलिजेंस ब्यूरो में भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 450 रुपये और एससी/एसटी और सभी श्रेणी की महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। आवेदन शुल्क का भुगतान केवल डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग के माध्यम से करना होगा।

वेतनमान
आईबी एसीआईओ भर्ती 2023 अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती में आवेदन करने वाले चयनित उम्मीदवारों को 44,900 रुपये से लेकर 1,42,400 रुपये तक प्रतिमाह देय होंगे। उम्मीदवारों को अन्य लाभ भी मिलेंगे जैसे-डीए, एसएसए, एचआरए, टीए इत्यादि।

आवेदन करने की अंतिम तिथि
इस भर्ती के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 25 नवंबर, 2023 से शुरू होगी और आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 15 दिसंबर, 2023 तक जारी रहेगी।