Rajasthan Teacher Recruitment 2022-23: राजस्थान में शिक्षक भर्ती का इंतजार खत्म हो गया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) के अनुसार
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के माध्यम से कुल 48000 शिक्षकों की भर्तियां की जाएंगी। इनमें लेवल-1 के 21 हजार शिक्षक पद और लेवल-2 के 27 हजार शिक्षक पद भरे जाएंगे। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 दिसंबर 2022 से शुरू हो जाएगी। उम्मीदवार RSMSSB Recruitment की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर
जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जो अभ्यर्थी लेवल-1 एवं लेवल-2 दोनों परीक्षाओं में भाग लेने के योग्य हैं वे अलग-अलग रूप से दोनों लेवल के लिए आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता एवं मापदंड : राजस्थान शिक्षक भर्ती 2022-23 के लिए योग्यता
लेवल-1 : उम्मीदवारों को डीएलएड/बीएलएड करने के साथ REET परीक्षा पास होना चाहिए।
लेवल-2 : बीएड/बीएलएड की डिग्री के साथ REET परीक्षा पास होना चाहिए।
आयु-सीमा : राजस्थान टीचर भर्ती 2022 में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित है। आयु-सीमा में छूट राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के रूल्स के अनुसार प्रदान की जाएगी।
आवेदन प्रक्रिया : Rajasthan Teacher Recruitment Online Form 2022-23 ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 21 दिसंबर, 2022 से शुरू होकर 19 जनवरी, 2023 तक जारी रहेगी। Rajasthan Teacher Bharti Online Form भरने के साथ आपको निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करना अनिवार्य है। जनरल एवं ओबीसी वर्ग के लिए 450 रुपये, ओबीसी एनसीएल के लिए 350 रुपये एवं एससी/एसटी के लिए 250 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार के लिए 300 रुपये शुल्क देना होगा।
परीक्षा तिथि : बोर्ड द्वारा राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा 25 फरवरी, 2022 से 28 फरवरी, 2023 तक आवंटित केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। भर्ती से संबंधित विस्तृत सूचना बोर्ड की वेबसाइट पर अलग से दी जाएगी।