BSSTET 2023: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB)ने बिहार विशेष राज्य पात्रता परीक्षा (BSSTET) 2023 अधिसूचना जारी कर दी है।कोई भी उम्मीदवार जो इस बीएसईबी स्पेशल एसटीईटी पेपर Iऔर II परीक्षा 2023 में रुचि रखता है, वह 02/12/2023 से 22/12/2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। कक्षा 1से5 तक के लिए 5534 एंव कक्षा 6से 8 के लिए 1745 पद सृजित किये गए हैं।
उम्मीदवार आधिकारिक लिंक https://www.bsebstet.com/ पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा आवेदन पत्र और परीक्षा शूल्क जमा करा सकते हैं।
शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक योग्यता
कक्षा 1से 5 तक के प्रशिक्षु के लिए अलग योग्यता निर्धारित की गई है। इसके लिए आपको न्यूनतम 50 %अंको के साथ उच्चतर माध्यमिक या उसके समकक्ष तथा भारतीय पुनर्वास परिषद से मान्यता प्राप्त संस्थान से डीईएलएड की डिग्री होनी चाहिए। बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड-मौलाना मजहरुलहक अरबी एंव फारसी विश्वविद्यालय पटना द्वारा प्रदत्त मौलवी अथवा किसी अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड से उर्दू में इंटरमिडियट 50 अंको को साथ उर्त्तीण अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं। हालांकि उन्हें पात्रता परीक्षा के अन्य सभी शर्तों को पूरा करना होगा। वहीं इंटरमिडियट 50 अंकों के साथ उर्त्तीण बांग्ला अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं,हालांकि उन्हें पात्रता परीक्षा के अन्य सभी शर्तों को पूरा करना होगा।
कक्षा 6से 8 तक के लिए विशेष विद्यालय अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए अलग योग्यता निर्धारित की गई है।इसके लिए न्यूनतम 50% अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधी तथा भारतीय पुनर्वास परिषद से मान्यता प्राप्त संस्थान से विशेष शिक्षा में बी0 एड0 के साथ भारतीय पुनर्वास परिषद का वैध CRR No- धारित करना चाहिए । केन्द्र अथवा राज्य सरकार द्वारा स्थापित बोर्ड निर्गत मैट्रिक और इंटरमिडियट अथवा इसके समकक्ष प्रमाण पत्र मान्य होगा। केन्द्र अथवा राज्य सरकार के अधिनियम से गठित विश्वविद्यालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय द्वारा निर्गत स्नातक का प्रमाण पत्र मान्य होगा।