बीटेक की दुनिया में कदम रखने से पहले जरुर जान लें, ये सारी बातें

आज कल के नौकरी बाजार में कई नए-नए कोर्सेज आने के बावजूद भी इंजीनियरिंग कोर्सेज आज भी छात्रों के बीच लोकप्रिय है। बीटेक (बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग) एक लोकप्रिय स्नातक डिग्री कार्यक्रम है, जिसे छात्र अपनी 10+2 या समकक्ष शिक्षा पूरी करने के बाद करते हैं। बीटेक की पढ़ाई करने के लिए छात्र के पास मैथेमेटिक्स, फिजिक्स व केमेस्ट्री विषय पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए। इस कोर्स की अवधि आम तौर पर चार साल की होती है, और इसका उद्देश्य छात्रों को सफल इंजीनियर बनने के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल से लैस करना है। तो आइए जानते हैं
बी.टेक के बाद कुछ लोकप्रिय कॅरिअर विकल्प के बारे में ….


1.सॉफ्टवेयर इंजीनियर/डेवलपर
2.मैकेनिकल इंजीनियर
3.इलेक्ट्रिकल इंजीनियर
4.सिविल इंजीनियर
5.इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियर
6.डेटा साइंटिस्ट/एनालिस्ट
7.एयरोस्पेस इंजीनियर
8.केमिकल इंजीनियर
9.पेट्रोलियम इंजीनियर
10.बायोमेडिकल इंजीनियर

योग्यता
बीटेक पूरा करने के बाद इंजीनियरिंग की दुनिया में करियर बनाने के लिए, उम्मीदवारों के पास मजबूत तकनीकी क्षमता और विश्लेषणात्मक योग्यता होना चाहिए। इंजीनियरिंग की दुनिया में सफल करियर के बनाने के लिए उम्मीदवारों के पास समस्या समाधान का कौशल, विश्लेषणात्मक कौशल का विस्तार करना, मजबूत संचार कौशल एक टीम में काम करने की क्षमता, समय-प्रबंधन कौशल सृजनात्मकता और नवाचार जैसे गुण आवश्य होने चाहिए।

आवश्यक परीक्षा
भारत में एक प्रतिष्ठित कॉलेज में नामाकंन पाने के लिए, छात्रों को कुछ संबंधित प्रवेश परीक्षाओं से गुजरना पड़ता है। तो चलिए जानते हैं, भारत में बीटेक के लिए कुछ लोकप्रिय प्रवेश परीक्षाओं के बारे में….

-जेईई मेन (संयुक्त प्रवेश परीक्षा)

-जेईई एडवांस्ड (संयुक्त प्रवेश परीक्षा)

-BITSAT (बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस एडमिशन टेस्ट)

-VITEEE (वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा)

-WBJEE (पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा)

-एमएचटी सीईटी (महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट)

-एसआरएमजेईईई (एसआरएम संयुक्त इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा)


भारत के शीर्ष बी.टेक कॉलेज
भारत कई प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों और कॉलेजों का गढ़ रहा है, तो चलिए जानते हैं भारत में बीटेक के लिए कौन- कौन से कॉलेज शीर्ष कॉलेज शामिल हैं…

-भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली(आईआईटी),

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मुंबई (आईआईटी),

-भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर(आईआईटी),

-बिरला  इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी
(बिट्स),
– भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, चेन्नई (आईआईटी),

-राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान,त्रिची(एनआईटी),

-दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, दिल्ली (डीटीयू),

-भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर(आईआईटी),

-भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रूड़की(आईआईटी),

-वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, वेल्लोर (वीआईटी),